अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय से सटे हुए ग्राम सभा धुसाह स्थित समयमाता मन्दिर परिसर में रविवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण जन कल्याण संस्थान की एक साधारण बैठक का आयोजन संगठन संयोजक सेतूबंध त्रिपाठी 'सेतू बाबा' क़े संरक्षण व प्रदेश अध्यक्ष डा.नितिन शर्मा व सचिव सौरभ त्रिपाठी की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ आदि गुरु भगवान परशुराम एवं गुरु चाणक्य क़े चित्र पर पूजन अर्चन एवं माल्यार्पण क़े साथ शुरू हुआ । कार्यक्रम संयोजक जिलाध्यक्ष राम नरेश त्रिपाठी ने कार्यक्रम में आए सभी वीप्रो से परिचय कराते हूए जन हित में सदस्यता बढ़ाए जाने, ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठन से जोड़ने, गरीब लाचार क़े हितार्थ एवं कल्याण हेतु जुड़ने की बात कहीं । कार्यक्रम का संचालन करते हुए कोषाध्यक्ष डा0 तुलशीस दुबे ने आए हूए अतिथियों व सदस्यो से संगठन द्वारा आगामी कल्याणकारी कार्यक्रमो क़े आयोजन की योजना की रूपरेखा तय करने, सदस्यता बढ़ाने व तहसील , ब्लॉक एवं न्यायपंचायत स्तर पर संगठन को मजबूती के साथ तैयार करने की बात कही । वहीं प्रदेश अध्यक्ष डा.नितिन शर्मा ने संबोधित करते हूए कहा कि संगठन की मजबूती ही सफलता का आधार है । गिरते भारतीय संस्कृति को बचाने क़े लिए सभी को आगे आना होगा । इतिहास गवाह है विपरीत परिस्थितियों में भी ब्राह्मणों की भूमिका मुख्य रही है । जन हित में संगठन का मजबूत होना अत्यन्त आवश्यक है । भारतीय संस्कृति औऱ सभ्यता को जीवित बनाए रखने की पहल आवश्यक है । उन्होने कहा कि सभी पदाधिकारी ग्राम सभावार प्रत्येक मंगलवार को मंगलमेटी, हनुमान चालीसा एवं सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन अवश्य शुरू किया जाए । सौरभ त्रिपाठी ने सहायता कोष को बनाए जाने , गरीब बालिका विवाह कार्यक्रम आयोजन की रणनीति तय करने की बात कहीं । वहीं संरक्षक सेतू बाबा ने कहा की गरीब सहायता हेतु नियमित सहायता राशि प्रति माह जमा कराया जाना चाहिए । पदाधिकारी आनन्द उपमन्यु ने कहा कि युवा संगठन एवं महिला संगठन विंग का भी गठन किया जाए औऱ इसे मजबूती दी जाए । साथ ही नियमित प्रत्येक मंगलवार को एक मीटिंग आयोजित हों औऱ सुंदरकांड अनिवार्य किया जाए । इस दौरान डॉ आर के त्रिपाठी, संतोष पाण्डेय एडवोकेट, विजय शुक्ल प्रधान, प्रवीर त्रिपाठी , राम कुमार मिश्रा एडवोकेट, शेष नरायन, गिरजा शंकर मिश्र , राजा शुक्ला, गोविंद त्रिपाठी व विजय बहादुर तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ