23 अक्तूबर से लापता था राम बुझारत
अयोध्या । लापता किसान का शव मिला नदी के किनारे धान के खेत में कई स्थानों पर बिखरे शव के रुप में दिखाई दिया । क्षत-विक्षत शव मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया । फावड़ा व हंसिया शव के पास मौजूद मिला । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
फ़ाइल फोटो मृतक |
थाना क्षेत्र हैदरगंज के जाना बाजार बसंती का पुरा निवासी सीताराम भारती गांव वालों के साथ अपने 70 वर्षीय लापता पिता राम बुझारत पुत्र निरहू को रोज की तरह खोजने निकले थे । नदी के किनारे धान के खेत में दुर्गंध पाकर वहां पहुंचकर कई स्थानों पर क्षत-विक्षत शव को देखकर अचानक गिरने लगे तो गांव के लोगों ने उन्हें संभाला । इसकी जानकारी पुलिस को दे दी । मृतक किसान 23 अक्टूबर को नदी के बगल स्थित अपने पट्टे की जमीन में खेती के लिए गया था । पंडित का पूरा गांव में सायकिल खड़ी कर दिया । वहीं देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजन गांव के लोगों के साथ खोजने निकल पड़े । तो वही रिश्तेदारी में भी खोजते रहे । नदी के किनारे पर स्थित जंगलो में भी खोजबीन किया । उसी क्रम में खोजते खोजते शनिवार को शव खेत के बीच में मिल गया । वही मौत के कारण को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं । शव के मिलने के स्थान से कुछ दूरी पर मृतक किसान का खेत है । जहां पर वह काम करने गया था । शव इतना सड़ा हुआ दिख रहा था कि स्पष्ट रूप से पहचाना नहीं जा सकता था ।घटना के संबंध में थानाध्यक्ष हैदरगंज अवनीश कुमार चौहान ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से ही दर्ज है । फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ