मिथलेश शुक्ला (नीतू पंडित)
बभनान गोण्डा :कोटेदार की मनमानी राशन कार्ड धारकों पर भारी पड़ रही है। कोटेदार द्वारा नियमित राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है, साथ ही निर्धारित यूनिट से कम राशन दिया जा रहा है। गरीबों का निवाला डकारने वाले कोटेदार के विरुद्ध उपभोक्ताओं ने बभनान-मनकापुर मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया। वहीं ग्राम प्रधान ने पुलिस को दिए तहरीर मे बताया कि प्रदर्शन से खार खाए कोटेदार ने जानमाल की धमकी दी है।
शनिवार को बभनान से सटे बभनीखास ग्राम पंचायत के प्रधान शिव कुमार सिंह की अगुवाई मे राशन कार्ड धारक शांति देवी,कपूरा देवी, सुनीता, गणपत, गुड़िया,जयराम,हीरालाल, निर्मला, किरन, सीमा, शिवकुमारी, दिनेश, विवेक, ओम प्रकाश सहित तमाम लोग बभनान-मनकापुर मार्ग पर एकत्र हो गए। सड़क जाम करके प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा राशन कम दिया जाता है। वही राशन कार्ड के नाम पर 50-50 रूपए की वसूली की जा रही है। वहीं प्रधान शिव कुमार सिंह ने छपिया पुलिस को दिए तहरीर मे बताया है कि कोटेदार प्रतिनिधि रामकुमार द्वारा जानमाल की धमकी दी गई । इस सम्बन्ध मे चौकी प्रभारी छपिया बभनान भोला शंकर ने बताया कि आज हाईकोर्ट आए हैं। सड़क जाम की सूचना मिली है। जांच पड़ताल की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ