अखिलेश्वर तिवारी
साईनाथ को 16 किलो चांदी का सिंहासन किया गया अर्पित
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के झारखंडी मंदिर पर चल रहे दो दिवसीय साईं नाथ के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दूसरे व अंतिम दिन आज अभिषेक पूजन अर्चन व आरती के उपरांत विशाल भंडारा आयोजित किया गया । भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया। संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने साईनाथ को 16 किलो चांदी का सिंहासन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि सब कुछ प्रभु की इच्छा से ही संपादित हो रहा है । उन्हीं की इच्छा से मुझे सेवा करने का अवसर मिल रहा है । "तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा" इसमें हमारा कुछ नहीं है, सब कुछ प्रभु का ही है । उन्हीं की इच्छा से भजन कीर्तन भंडारा व पूजन अर्चन सब कुछ संभव हो पा रहा है । आज भजन संध्या का भी आयोजन होगा जो देर रात तक चलेगा। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बने ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ