Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

निशुल्क घुटना एवं जोड़ रोग चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन


शिवेश शुक्ला 
 प्रतापगढ | लायंस क्लब इंटरनेशनल ,रोटरी क्लब इंटरनेशनल ,भारत विकास परिषद, विजिल इंडिया मूवमेंट ,सी एफ टी यू आई आदि संस्थाओं के द्वारा भारत के सुप्रसिद्ध शेल्बी हॉस्पिटल, अहमदाबाद के साथ निशुल्क घुटना एवं जोड़ रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन हादीहाल में किया गया। शिविर में शेल्बी हॉस्पिटल के घुटना एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ डॉक्टरों की निशुल्क जांच की गई साथ ही उनका निःशुल्क बीएमडी परीक्षण भी कराया गया।
शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।उन्होंने कहा सेवा कार्य करने की आनंद की अनुभूति अलौकिक है इसलिए सेवा को जीवन में प्रमुख रूप से शामिल किया जाना चाहिए ।आज जनपद के अग्रणी समाजसेवी संस्थाओं का सेवा कार्य के लिए एक मंच पर आना जनपद के लिए सुखद संकेत है ।चिकित्सकीय टीम के प्रमुख प्रियांक गुप्ता ने कहा कि शेल्बी हॉस्पिटल घुटने एवं जोड़ रोग का भारत का प्रतिष्ठित हॉस्पिटल है ।अब तक हॉस्पिटल की तरफ से एक लाख से अधिक घुटना रोगियों का घुटना प्रत्यारोपण किया जा चुका है, जिनमें से कई प्रतापगढ़ के भी हैं। उन्होंने कहा कि कैल्शियम की कमी घुटना रोग में एक प्रमुख कारक है। रोग के पूर्व उचित आहार एवं पोषण से इस कमी को दूर कर स्वस्थ रहा जा सकता है ।शिविर के संयोजक उदय भान सिंह ने उपस्थित जनों का स्वागत किया। लायंस क्लब इंटरनेशनल के जोन चेयरपर्सन डॉक्टर पीयूष कान्त शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन किया। शिविर में प्रमुख रूप से जिला बार अध्यक्ष शम्भू सिंह, लायंस क्लब अवध के अध्यक्ष संतोष पांडे, लायंस क्लब गौरव की अध्यक्ष पुष्पांजलि शुक्ला ,लायंस क्लब शक्ति की अध्यक्ष लक्ष्मी मिश्रा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अभय कुमार केसरवानी, विजिल इंडिया मूवमेंट की ट्रस्टी साबिरा ख़ातून, महासचिव एम ए खान, अश्विनी केशरवानी, शरद केसरवानी ,गोविंद खंडेलवाल ,मनजीत सिंह गोविन्द, कंचन सिंह, उमेश प्रताप सिंह,सरोज सिंह, प्रताप आहूजा, पूनम केसरवानी कविता केसरवानी, मालिनी केसरवानी ,धीरेन्द्र चड्ढा, श्री किशोर अग्रवाल, श्री नारायण शुक्ला, अरविंद धामा, रोजी धामा, अरुण किशोर कपूर , मंजीत छाबड़ा, संजय सोनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे