राजकुमार शर्मा
बहराइच :-बहराईच के सीमावर्ती कस्बा रूपईडीहा में स्थित श्री राम जानकी मंदिर से आज दोपहर दो बजे से श्री राणी सती दादी की आराधना हेतु एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
दादी के इस कलश यात्रा के दौरान रथ मे जुड़ेे दो घोड़े शोभा बढ़ा रहे थे। यह कलश यात्रा रूपईडीहा के श्री राम जानकी मंदिर से शुरू होकर बजाजा मार्केट, स्टेशनरोड, सेन्ट्रलबैंक चौराहा, रूपईडीहा- नानपारा मार्ग एनएच 927 से होती हुई हनुमान मंदिर पर पहुंची। यहाॅ से कस्बे के रामलीला चौराहा, बजाजा मार्केट होती हुई दादी मंगल पाठ स्थल स्टेशन रोड पर स्थित धर्मशाला पर पहुंची।
यहाॅ विधवत कलश पूजन व दादी का विधवत श्रृंगार किया गया। दादी सखी सहेली परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के बारे मे आयोजको ने बताया कि 21 नवंबर गुरुवार को श्री राणी सती दादी का मंगल पाठ अजय तुलस्यान दिल्ली से आकर करगे। मंगल पाठ से संबंधित नृत्य नाटिका कोलकाता के कलाकारो द्वारा प्रस्तुत की जायेगी। दादी की अखण्ड ज्योति, अलौकिक श्रृंगार, सवामनी व छप्पन भोग का भी आयोजन किया गया है। इस कलश यात्रा का नेतृत्व रूपईडीहा व्यापार संघ के अध्यक्ष विजय कुमार मित्तल, राम चंद्र अग्रवाल, पूरनमल अग्रवाल, सुमित तुलस्यान, संजय मित्तल, मनीष अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राजू अग्रवाल, नरेश मित्तल आदि दादी के जयकारे लगाकर कर रहे थे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूजा, आस्था, गरिमा, पूनम, मिर्मला, ममता, रचना, विनीता, महिमा, सीमा, प्रीती, राशि, शालिनी, पूजा शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, रेखा, अंजू, व रिचा जगनानी आदि महिलाए रथ व कलश यात्रा मे सामिल रही। इस मौके पर रूपईडीहा कस्बे व आस पास क्षेत्र के लोग भारी सख्या मे कलश यात्रा मे सामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ