अखिलेश्वर तिवारी
ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ को दी श्रद्धांजलि
बलरामपुर।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय बलरामपुर दौरे पर आज शाम देवीपाटन मंदिर पहुंचे । मंदिर महंत महेंद्र नाथ के 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर चल रहे कार्यक्रम के समापन समारोह में सम्मिलित हुए । सीएम योगी कार्यक्रम में पहुंचते हैं महंत महेंद्र नाथ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा वहां पर मौजूद तमाम संतो व स्थानीय जनता का अभिवादन किया । सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ एक महान संत थे और उनके बताएं मार्ग पर चलकर हम सभी मां पाटेश्वरी की कृपा प्राप्त करते हुए देश की सेवा कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि समाज की सेवा देश की सेवा तथा गरीबों व लाचारों की सेवा करने वाला ही सच्चा संत है और महंत महेंद्र नाथ ऐसे ही एक महान संत थे । सीएम योगी का उद्बोधन अध्यात्म पर ही आधारित रहा । उन्होंने सभी का आवाहन किया की धर्म तथा राष्ट्र की रक्षा के लिए अब वह समय आ गया है कि सभी लोग आगे आएं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ