Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रघुवर दास फिर बनेंगे सूबे के सरताज :संदीप ठाकुर


कृष्ण मोहन 
झारखंड :विधानसभा चुनाव के तहत,पहले चरण का प्रचार अभियान कल शाम 5 बजे थम चुका है एवं शनिवार दिनांक 30/11/19 को मतदान होना है।अंतिम चरण का मतदान 20 दिसंबर को है एवं नतीजे 23 को आने है।
            वहीं भाजपा नेता श्री संदीप ठाकुर जी हमारे साथ हुए वार्तालाप में बताया कि प्राकृतिक संसाधन व खनिज संपदा से संपन्न इस सुनहरे प्रदेश को "15 नवंबर 2000 ईo" अपने स्थापना के साथ ही बनवास झेलना पड़ा,फिर  राम राज की शुरुआत हुई है।14 वर्ष तक सरकारें स्थिर नहीं रही, विकास के काम ठप रहे,कानून-व्यवस्था का खस्ता हाल था,भ्रस्ताचार्य चरम पर था,झारखंड के स्थापना के चार हजार दिन भी नहीं हुए थे कि 4000 करोड़ से अधिक के घोटाले सामने आ गए।परंतु बनवास पूरी होने के बाद जैसे ही सूबे में श्री रघुवर दास जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की  सरकार आयी,प्रदेश में सुशासन, काम,विकास,कल्याणकारी योजनाएं व भ्रस्ताचार्य रहित शासन रूपी डबल इंजन की सरकारें काम करने लगी है।
             श्री ठाकुर जी ने केंद्र व राज्य में भाजपा सरकार द्वारा किये गए कामों एवं योजनाओं को भी गिनाया एवं साथ ही उन्होंने बताया कि जहां पूर्ववर्ती सरकार में काम सिर्फ कागजों पर दिखाई पड़ती थी वहीं श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी व श्री रघुवर दास जी के नेतृत्व में धरातल पर भी दिखाई दे रहे हैं।सरकारी योजना का लाभ लोगों को कैसे मिल रहा है,इसका भी जिक्र उन्होंने वार्ता किया है।भाजपा शासन सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास के मूल पर चलते हुए सभी तबको,वर्गो एवं समुदायों के लिए काम कर रही है।बात-चीत के अंत में उन्होंने श्री दास जी को प्रदेश के सरताज के रूप में जनता का चहेता बताते हुए उनके फिर से मुख्यमंत्री होने का दावा किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे