Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के चैंपियन ट्रॉफी पर सेंट जेवियर स्कूल बलरामपुर का कब्जा


अखिलेश्वर तिवारी
उपविजेता दोहा कतर टीम को मिला अरब ट्रॉफी का सम्मान
सीबीएससी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 54 गोल्ड 54 सिल्वर एवं 108 कांस्य पदक टीमों ने किया हासिल 
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय  स्थित सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में चल रहे पांच दिवसीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2019 रविवार को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता ओवर ऑल चैंपियन ट्रॉफी सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर एवं अरब ट्रॉफी इंडियन स्कूल दोहा कतर को   प्रदान किया गया । 
        
                      जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता कके समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीएससी बोर्ड के फाइनेंस एडवाइजर जी एन श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय डायरेक्टर एसपी आनंद रहे । मुख्य अतिथि ने समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की बलरामपुर जिले में र्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2019 जिले का इतिहास बनाया है, सबसे बड़ी उपलब्धि र्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजन के साथ साथ ओवरऑल चैंपियन भी सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर बना है । उन्होंने विजेता टीम उपविजेता टीम एवं प्रतिभाग करने वाले सभी टीमों को बधाई देते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहने की शुभकामना दी। विशिष्ट अतिथि कॉलेज डायरेक्टर ने कहा किसी व्यक्ति ने जो जिम्मेदारी जिले व विद्यालय को दी थी उस पर भली-भांति खरे उतरने का प्रयास किया गया है ।
अतिथियों ने ओवरऑल चैंपियन एवं अरब चैंपियन ट्रॉफी बलरामपुर सेंट जेवियर टीम एवं इंडियन स्कूल दोहा कतर टीम को देते हुए सम्मानित किया । बतादें कि रविवार को पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन हुआ । गेम डायरेक्टर जियाउल हक  ने बताया कि समापन दिवस पर 48 फाइट टीम फाइनल में शामिल हुई ।रविवार को 16 गोल्ड 16 रजत एवं 32 कांस्य पदक खिलाड़ियों ने हासिल किए हैं। अब तक चले प्रतियोगिता में 28 प्रदेश एवं अट्ठारह देश की टीम ने प्रतिभाग किया है, जिनमें 54 गोल्ड 54 सिल्वर एवं 108 कांस्य पदक टीमों ने हासिल किया है। विद्यालय प्रिंसिपल डॉ नितिन कुमार शर्मा ने बताया कि अंतिम दिवस पर मुख्य अतिथि के हाथों जहां ओवरऑल चैंपियन ट्राफी एवं अरब ट्राफी की घोषणा की गई है। वही स्कूल चैंपियन ट्रॉफी के रूप में अंडर फोर्टीन सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर अंडर-17 माउंट कार्मेल स्कूल सेंट्रल जोन एवं अंडर-19 साहब सतराम व्यापम स्कूल टीम को दिया गया । उन्होंने सीबीएससी बोर्ड सहित ताइकांडो डायरेक्टर व विद्यालय प्रशासन सहित अध्यापक अध्यापिका ओं एवं पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को खेल आयोजन में विशेष सहयोग देने के लिए आभार जताया । आयोजन समिति ने प्रतियोगिता के दौरान जिले के  जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश के अतुलनीय सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा को सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने पर आभार जताते हुए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।  समापन अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं आयोजन में प्रतिभाग करने आए खिलाड़ी व कोच सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व बच्चे मौजूद थे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे