अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद में जनता की सुविधा के लिए जनसुनवाई अधिकारियों के तैनाती करते हुए लाल पट्टी हरी पर्ची सिस्टम की व्यवस्था की है। इसके लिए अलग से जनसुनवाई अधिकारियों के लिए एक कक्ष की व्यवस्था भी की गई है । आज इसी जनसुनवाई कक्ष का उद्घाटन सदर विधायक पलटू राम द्वारा किया गया ।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद बलरामपुर के परिसर में जनसुनवाई कक्ष का उद्घाटन सदर विधायक पल्टू राम विधायक द्वारा किया गया। पुलिस विभाग के तर्ज पर नगर पालिका परिषद द्वारा इस व्यवस्था को स्थापित किया गया है जिसमें जनसुनवाई अधिकारी के माध्यम से जनता की समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु बनाया गया है। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर देव रंजन वर्मा द्वारा जनसुनवाई अधिकारी एवं समस्त सभासद गण को हरी पर्ची एवं अन्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। विधायक पलटू राम ने इस नई व्यवस्था से जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण की उम्मीद जाहिर की । इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन्निशा, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, अधिशासी अधिकारी राजेश जयसवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि साहबान अली नगर पालिका परिषद बलरामपुर के समस्त सभासद तथा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ