Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जगन्नाथ जी का एक तुलसी पत्र के पूजन से मिलता है सौ गुना पुण्य - दास


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ | सर्वोदय सद्भावना संस्थान द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आठवीं बार भगवान जगन्नाथ जी का रथोत्सव धूमधाम से गोपाल मंदिर में मनाया गया। उक्त अवसर पर ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास द्वारा गौ पूजन संपन्न करने के पश्चात वेद पाठी ब्राह्मणों के द्वारा भगवान शालिग्राम का दूध दही घी शक्कर मधु एवं पंचामृत से अभिषेक संपन्न हुआ।मंदिर प्रांगण में भगवान की यात्रा निकाली गई भक्त घंटा घड़ियाल एवं शंख बजाते हुए जगन्नाथ जी के जयकारे लगा रहे थे। उक्त अवसर पर ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास ने कहा कि वर्ष में एक बार भगवान श्री जगन्नाथ जी भक्तों को दर्शन देने के लिए मंदिर से बाहर निकलते हैं। नीलांचल धाम का स्वर्णिम अध्याय है। भगवान श्री कृष्ण जगन्नाथ जी के रूप में, बड़े भैया बलभद्र जी एवं सुभद्रा जी भक्तों को दर्शन देकर इस संसार के कल्याण के लिए जीवो की मनोकामना पूर्ण करते हैं। जगन्नाथ जी का महाप्रसाद खाने से समस्त मनोकामना पूर्ण होती है। जगन्नाथ जी के रथोत्सव में सम्मिलित होने से समस्त तीर्थों में जाने का फल प्राप्त होता है।राजा इंद्रद्युम्न एवं रानी गुड़ीचा सतयुग में भगवान श्री जगन्नाथ जी के श्री विग्रह का निर्माण कराया था। सप्त पुरी में जगन्नाथ पुरी एक है। भगवान जगन्नाथ जी का कार्तिक मास में एक तुलसी पत्र से पूजन करने पर 100 गुना फल प्राप्त होता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आचार्य आलोक, रमाकांत तिवारी पुजारी ,नारायणी रामानुजदासी, लक्ष्मी मिश्रा ,डॉ गौरव ,नीरज ओझा, बबलू सिंह, डॉक्टर अवंतिका पांडे, डॉक्टर विवेक पांडे, राजेंद्र केसरवानी, अंबुज मिश्रा ,राजू शर्मा ,अशोक शर्मा,  अनीता पांडे ,रेखा शुक्ला ,दीप्ति, सीमा सिंह, मीना सिंह, कमला श्रीवास्तव, संगम लाल तिवारी भवर, शेष नारायण दुबे राही, मुरली केसरवानी, संतोष दुबे ,दिनेश शर्मा, आचार्य दीपक, आचार्य चंद्रिका प्रसाद रामानुज दास, आचार्य गोविंद पांडे आचार्य प्रदीप कुमार, आचार्य अभय, विवेक त्रिपाठी पाली, सूरज कुमार ,राजेश उमर वैश्य, रामचंद्र उमर वैश्य, गुड्डू उमर वैश्य, सी एम त्रिपाठी, ज्ञानेश्वर तिवारी, गिरीश दत्त मिश्रा, सतीश शर्मा, राजेश शर्मा, धीरज द्विवेदी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे