अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के सभी क्षेत्रों में श्री राम जन्म भूमि एवं बाबरी मस्जिद का विवादित मामला सर्वोच्च न्यायालय द्वारा फैसला सुनाने का हिंदू तथा मुस्लिम दोनों पक्ष के बुद्धिजीवी लोगों द्वारा स्वागत किया गया है । पूरे जिले में कहीं से भी किसी प्रकार का कोई विरोध सामने नहीं आया है ।
हालांकि जिला प्रशासन ने पूरी तरह से फैसले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर रखी थी । कहीं से भी किसी प्रकार का कोई समस्या न हो, इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा तथा जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने दोनों पक्षों के लोगों को शांति बनाए रखने के लिए धन्यवाद देते हुए आगे भी बलरामपुर की गंगा जमुनी संस्कृति को कायम रखने की अपील की है । पचपेड़वा के हरखड़ी जैसे विवादित गांव में भी हिंदू तथा मुस्लिम दोनों पक्ष के लोगों ने मिलकर खुशियां मनाई। एक दूसरे से गले मिलकर बधाइयां भी दी। यह गंगा जमुनी संस्कृति की सबसे बड़ी और ताजा मिसाल है । इसी गांव में चंद दिनों पूर्व दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर हिंदू मुस्लिम पक्ष के बीच टकराव हो चुका है । ऐसे गांव में इस प्रकार की सांप्रदायिक सौहार्द दिखाई देना काफी सकारात्मक तथा गंगा जमुनी संस्कृति की सबसे ताजा मिशाल है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ