Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

इनायत नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी


अमरजीत सिंह 
अयोध्या ।मिल्कीपुर सर्किल के इनायत नगर पुलिस को लूट  की घटना में संलिप्त अपराधी की गिरफ्तारी के  में बड़ी कामयाबी हाथ लग रही है। इनायत नगर पुलिस ने  पकड़े गए लुटेरे के साथ से तमंचा भी बरामद किया है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों  के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा कायम करते हुए जेल भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा लूट के अभियुक्त की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 10 हजार रुपए पुरस्कार दिए जाने की घोषणा भी की है।
 क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया कि इनायत नगर थाना क्षेत्र के ब्रह्मा बाबा देव स्थल के पास स्थित वी स्पार्क हॉस्पिटल के पास बीते 8 नवंबर को निमड़ी पूरे पिलाई निवासी अखिलेश कुमार यादव अपनी पत्नी ईशानी  को लेकर बाइक से अपने घर जा रहे थे वह फैजाबाद की तरफ से ब्रह्म बाबा देव स्थल स्थित स्पार्क हॉस्पिटल के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से पहुंचे बाइक सवार युवक ने दंपति को रोक लिया था।युवक ने असलहा दिखाकर बाइक पर बैठी महिला का पर्स तथा उसके जेवरात छीन लिए थे और तमंचा हवा में लहराते हुए मौके से भाग निकला था। बीते 15 नवंबर को इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह, दरोगा कर्मवीर सिंह उपनिरीक्षक रणविजय प्रताप सिंह और हमराही सिपाही संदीप कुमार चौरसिया, हिमांक पांडे, यदुवीर सिंह, पुष्पेंद्र कुमार के साथ थाना क्षेत्र के शाहगंज चौकी क्षेत्र में वांछित अपराधी की तलाश में थे। इसी बीच मुखबिर द्वारा उक्त लूट की घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई कि घटना में संलिप्त युवक  बिना नंबर की एक काले रंग की प्लैटिना मोटरसाइकिल से शाहगंज की ओर आ रहा है। पुलिस टीम युवक की तलाश में जुट गई और बाइक सवार युवक पुलिस टीम के पास जैसे ही पहुंचा टीम ने उसे रोकना चाहती वह तेज रफ्तार में पीछे की तरफ बाइक लेकर भागने लगा और अनियंत्रित होकर मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस टीम ने युवक को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से 12 बोर का एक देशी तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए युवक ने अपना नाम विनोद सिंह चौहान पुत्र इंद्रपाल चौहान निवासी ग्राम धमथुआ थाना कुमारगंज बताया। पकड़े गए युवक को पुलिस टीम ने लाई और कड़ाई से पूछताछ की तब युवक ने लूट की घटना  की सारी कहानी बयां कर दिया पुलिस ने युवक के कब्जे से लूटा गया महिला का पर्स एवं जेवरात भी बरामद किए परसों से लूटे गए 35 हजार रुपए में से 11 हजार पांच सौ रुपए नकद भी बरामद हुए। इसके अलावा युवक के कब्जे से दर्जनों एटीएम कार्ड भी मिले हैं जो दूसरे  लोगों के हैं। प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर अशोक कुमार सिंह ने पकड़े गए युवक के विरुद्ध लूट सहित आर्म्स एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे