Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक व कर्मचारियों के कार्यो से नाराज खाताधारकों ने किया प्रदर्शन


सुनील गौड़ 
मसकनवा गोण्डा :- इलाहाबाद बैंक की कठौवा भोपतपुर शाखा के प्रबंधक व कर्मचारियों के कार्यो से नाराज खाताधारकों ने नारेबाजी व प्रदर्शन कर भारतीय किसान बैनर तले मंगलवार को एक ज्ञापन सौंपा। खाताधारकों को पिछले कई महीनों से बैंक के कार्यपणली से दो चार होना पड़ रहा है।
मसकनवा-गौराचौकी मार्ग पर  भोपतपुर के पास इलाहाबाद बैंक की कठौवा शाखा संचालित है। जहां हजारों खाताधारक हैं। यहां लाखों रुपये की प्रतिदिन जमा व निकासी की जाती है। ग्राहकों का आरोप है कि उन्हें बीते कई महीनों से नियमित रूप से बैंक आने के बाद भी कोई काम नहीं किया जा रहा है।
जिससे उनकी जरूरतें खाते में पैसा होने के बाद भी पूरी नहीं हो पा रही हैं। बैंक पर तैनात कर्मचारी कोई न कोई बहाना बताकर टरका रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे खाताधारकों ने मसकनवा शाखा प्रबंधक विशाल जयसवाल को चार सूत्री एक मांग पत्र सौपते हुये शाखा प्रबंधक कठौवा को हटाने की मांग की। दिये गए मांग पत्र में किसान के अति महत्वपूर्ण सरकारी योजना किसान क्रेडिट पर 10 प्रतिशत कमीशन का मांग किया जाता हैं। और न देने पर कई महीनो तक दौड़ाया जाता हैं, कस्बे में चार इन्टर कालेज संचालित हैं लेकिन छात्र छात्रएं की समय से खाता न खुलने से छात्रवृति से वंचित रह गए।

समय से केवाईसी  फार्म अपलोड न करने के वजह से आम खाताधारकों को परेशान करना, शाखा प्रबंधक काम के समय मोबाइल फोन पर बात करते रहने का आरोप लगाया हैं। शाखा प्रबंधक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जिस भवन में बैंक संचालित हो रहा है वो काफी जर्जर हैं, एवं बहुत छोटा है। और यहा ज्यादातर नेटवर्क फेल रहता है। इसलिये खाताधारकों को थोड़ा परेशानी उठाना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों को इस मामले को कई बार बता चुका है। जो बहुत जल्दी ही ठीक करा लिया जायेगा। प्रदर्शन के दौरान शाहजादअली, प्रकाश वर्मा,  सुरेश कुमार चौधरी, हरदेव पटेल, शिवकुमार चौधरी, अनिल कुमार, विजय कुमार, श्याम वर्मा, रवि सिंह, रियाज अहमद, सुनील चौधरी, अनूप वर्मा सहित तमाम कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे