Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर के चारों विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर में विधानसभा क्षेत्रवार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न किया गया। जनपद में सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 469 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 328 हिन्दू व 141 मुस्लिम वर्ग के जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। जिला स्तरीय सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम जिला पंचायत परिसर में संपन्न किया गया। जिला पंचायत परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री, होमगार्डस, सैनिक कल्याण, पी0आर0डी0 एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, उ0प्र0 चेतन चैहान द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम, सीडीओ अमनदीप डुली, एडीएम अरुण कुमार शुक्ल उपस्थित रहे। जिला पंचायत में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 108 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया, जिसमें 91 हिन्दू जोड़ो का रीति-रिवाज व मन्त्रोंच्चार से विवाह व 17 मुस्लिम जोड़ो का निकाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में  प्रभारी मंत्री व विधायक द्वारा नवविवाहित जोड़ों को आर्शीवाद दिया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बोलते हुये विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार को 51 हजार रुपये दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार को अपनी बेटी के विवाह हेतु कर्ज लेने व जमीन गिरवी रखने की जरुरत नहीं है। अब सरकार गरीब परिवार की बेटी की शादी कराने की जिम्मेदारी निभा रही है। उन्होंने जनपद के पात्र लाभार्थियों से योजना का लाभ बढ़-चढ़कर लिये जाने की अपील की। 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 प्रभारी मंत्री  चेतन चैहान ने कहा कि सरकार द्वारा आज के दिन प्रदेश के 75 जिलों में 21,000 जोड़ों की शादी करायी जा रही है, जिसके लिये 250 करोड़ का बजट आवांटित किया गया है। उन्होंने कहा कि अब गरीब परिवार को अपनी बेटी की शादी की चिन्ता करने की जरुरत नहीं है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार को बेटी की शादी हेतु 51 हजार रुपये का लाभ दिया जा रहा है । समस्त रीति-रिवाज सहित विवाह संपन्न कराया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने समस्त नवविवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देते हुये सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना की। प्रभारी मंत्री द्वारा ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को एक टैªक्टर व 04 कृषि यंत्र दिये गये। 
  
                    समाज कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक जोड़े की शादी पर 51 हजार रुपये खर्च किए गये।  इस धनराशि का 35 हजार रुपये वधू के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजा जाएगा। प्रत्येक वधू को 10-10 हजार रुपये के कपड़ा , बर्तन, पायल व बिछिया खरीद कर दिया गया 6 हजार रुपये की धनराशि से शादी में शामिल हाने वाले वर-वधू की तरफ से आने वाले मेहमानों के खान-पान एवं टेंट आदि पर खर्च किया गया। जिला पंचायत परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, पीडी अनिल कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, ईओ नगर पालिका  राकेश कुमार जायसवाल, अजय सिंह पिंकू, भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, बीजेन्द्र तिवारी, संजय शर्मा, मंजू तिवारी, कुसुम चैहान व अन्य संबन्धित अधिकारी व कर्मचारी, मीडिया बन्धु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, लखनऊ में पंजीकृत सांस्कृति पार्टी रामबहोर संचार दल द्वारा सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार गीतनाट्य के माध्यम से किया गया।  
                    विकास खण्ड परिसर हर्रैया-सतघरवा में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 77 हिन्दू व 43 मुस्लिम नवविवाहित जोड़ों  का विवाह संपन्न कराया गया। विकास खण्ड परिसर पचपेड़वा में 87 हिन्दू व 39 मुस्लिम नवविवाहित जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। विकास खण्ड परिसर उतरौला में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 73 हिन्दू व 42 मुस्लिम नवविवाहित जोड़ों का विवाह कराया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे