अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा अटल भवन तुलसी पार्क से जुलूस निकालकर वीर विनय चौराहे पर राफेल डील में कांग्रेस की फर्जी आरोप पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद कांग्रेस को देश से माफी मांगने के लिए प्रदर्शन किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि देश के अंदर कांग्रेस पार्टी का चरित्र उजागर हो गया झूठ पर झूठ प्रचारित करने के लिए आरोप-प्रत्यारोप करते रहते हैं सैकड़ों घोटाले में शामिल कांग्रेस पार्टी देश के विकास एवं केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त शासन से कांग्रेस पार्टी बौखला कर राफेल सौदा जो सरकार और सरकार के बीच में हुई है उस पर झूठा आरोप लगाने का काम किया था जिसको सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार नहीं है का आदेश जारी किया। सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि लगातार कांग्रेस पार्टी द्वारा झूठा प्रचार, झूठे आरोप लगाने को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया । सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद कांग्रेस का चरित्र देश के सामने आ गया है ।आजादी के बाद पहली बार देश के अंदर पारदर्शी विकासशील भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का काम यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है । इसीलिए देश की जनता ने कांग्रेस मुक्त भारत अभियान को बल दिया है । इससे कांग्रेस को सबक लेना चाहिए और झूठे आरोप के लिए देश से माफी मांगना चाहिए। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि देश को भ्रष्टाचार और घोटालों का सौगात देने वाली कांग्रेस पार्टी जो हमेशा आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी रही, वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर झूठा आरोप लगातार लगाती रहती है, जिसको सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। इस निर्णय से कांग्रेस पार्टी को सबक लेना चाहिए। प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ,रामकरण मिश्रा, जिला महामंत्री जगदंबा प्रसाद सोनकर, विनय प्रकाश त्रिपाठी, कुसुम चौहान ,अनूप चंद गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैंस, जिला मंत्री अजय कृष्ण पांडे, वरुण सिंह मोनू, विजय गुप्ता ,हरिवंश सिंह, हरिलाल विमल, बृजेंद्र तिवारी, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मंजू तिवारी, ममता तिवारी ,आईटी संयोजक अंशुमाली भारतवंशी, पवन शुक्ला, अरविंद तिवारी, रणविजय सिंह, पंकज सिंह, अजय जयसवाल, राकेश गुप्ता, शिव प्रताप सिंह ,दयाराम प्रजापति, विष्णु गुप्ता, गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव ,कृष्ण गोपाल गुप्ता, ओमप्रकाश त्रिगुणायत नायक, विनोद गिरी मंटू सिंह, पुनीत मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ