अमरजीत सिंह
अयोध्या । खंडासा थाना क्षेत्र के इंछोई पूरे कोंदलहिया निवासी महेश दुबे की तहरीर पर बीन इस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड मारूती प्लाजा संजय पैलेस आगरा नामक कंपनी के विरुद्ध धोखाधड़ी और संपत्ति के गलत इस्तेमाल का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।महेश दुबे ने पुलिस की दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि कंपनी संचालकों ने धोखाधड़ी कर विश्वास में लेकर परिवार के कई सदस्यों की अलग-अलग आईडी से तेरह लाख तीन हजार रुपये दस माह में दुगुना की शर्त पर अगस्त 2018 में जमा करा लिये जिसका 2.5% सप्ताह की दर से आनलाईन भुगतान आता था मई 2019 से कमीशन आना बंद हो गया तो प्रार्थी सात निवेशकों के साथ कंपनी के एमडी के घर मथुरा पहुंचा जहाँ पर प्रार्थी को धमकाकर भगा दिया लेकिन सदमें में प्रार्थी बेहोश हो गया तो घबराकर एमडी ने भतीजी के नाम का एक चेक दिया जो दो बार बाउंस हो गया। खण्डासा पुलिस के दर्ज मुकदमे में कंपनी संचालक राहुल शर्मा, विकास शर्मा , हेमंत यादव निवासी मथुरा तथा , सोनू व राजकुमार पता अज्ञात तथा चंद्रपाल तिवारी निवासी अछोरा थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। चंद्रपाल तिवारी निवासी अछोरा ने ही कंपनी का कारोबार समूचे तहसील क्षेत्र में लोगों को स्थानीय बताकर करोड़ो रुपये जमा कराया जब पैसा आना बंद हो गया तो दूसरी कंपनी कोहिनूर ओरम ट्रेन्ड वर्ल्ड प्रा० लिमिटेड खोलकर निवेशकों से पैसा जमा कराने का दबाव डालने लगें। और कहने लगे कि पुरानी कंपनी से पैसा नहीं मिलेगा इसमें नई आईडी लीजिए और पैसा जमा कीजिए तब पुराना भुगतान मिलेगा। आईडी न लेने की वजह से भुगतान नहीं मिल रहा है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कंपनी का सीएमडी अपने को कैबिनेट मंत्री का भतीजा बताता है। और अपना कारोबार विदेशों में होने की बात बताता है। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में उक्त कंपनी बीन वेज के नाम से प्रसिद्ध है। घटौली निवासी जुबेर अहमद व तालढोली निवासी अनिल मिश्रा बताते हैं कि इस कंपनी में क्षेत्र का कई करोड़ रुपए जमा है और हम सब भी इसके निवेशक हैं काफी दिनों से कंपनी के हेड ऑफिस मथुरा , आगरा और क्षेत्रीय एमडी चंद्रपाल तिवारी के पास हम सभी भुगतान के लिए दौड़ रहे हैं लेकिन हर जगह कंपनी के लोगों के द्वारा धमकी ही दी जाती हैं।मिल्कीपुर तहसील के थाना खंडासा और थाना कुमारगंज क्षेत्र में लगभग दर्जनभर कंपनियां करोड़ों रुपए लेकर फरार हो चुकी है। जिनका मुकदमा भी दर्ज है, लेकिन अभी भी कई ऐसी पोजी कंपनियां जनपद में धड़ल्ले से चल रही है। जो निवेशकों के चुना लगाने की फिराक में है। हालांकि शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी। लेकिन सवाल इस बात का उठता है कि आखिर भोले भाले लोगों को ठगने वाली ऐसी कंपनियों पर रोक कब लगेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ