डॉ ओपी भारती
वजीरगंज(गोंडा)। पुलिस ने बुद्धवार को छुट्टा पशुओं द्वारा फसलों को क्षति पहुंचाने के सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर अलग-अलग स्थानों के तीन व्यक्तियों के विरुद्ध केस पंजीकृत किया है।
स्थानीय थाने पर तैनात मुख्य आरक्षी विरेन्द्र प्रताप द्वारा मुबारक अली निवासी थाने के पीछे के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है।दर्ज केस के अनुसार आरोपी थाने की बाउंड्री का तार हटा कर अपनी बकरियां थाने में घुसा देता है।जो थाने में लगे फूल-पौधों को चर कर क्षति पहुंचाती हैं।दूसरा केस अहिल्या शुक्ला निवासिनी रमराईपुर ने गांव के ही अवधेश के विरुद्ध दर्ज कराया है।आरोप है कि उन्होंने अपनी गाय को छुट्टा छोड़ कर वादिनी की मटर की फसल चरा कर काफी क्षति पहुंचाई है।तीसरा केस रामपुर खरहटा निवासी जगन्नाथ दुबे ने गांव के ही राम सँवारे मौर्य के विरुद्ध दर्ज कराया है।दर्ज केस के अनुसार विपक्षी ने अपनी गाय को छुट्टा छोड़ कर उसकी फसल को क्षति पहुंचाई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ