शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ | जनपद के मंगरौरा ब्लॉक में आई एमआई फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम , वीफ्स एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान, पर खंड विकास अधिकारी निशा तिवारी की अध्यक्षता व सीएचसी अधीक्षक डा. भरत पाठक के आयोजकत्व में एक कार्यशाला का आयोजन ब्लॉक सभागार में किया गया |उक्त कार्यशाला मे आशा , आंगनबाड़ी, ग्राम प्रधान एवं सफाई कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया | कार्यशाला में सभी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गयी | खंड विकास अधिकारी निशा तिवारी ने इस अभियान को सफल बनाने में विभिन्न विभागों की कार्ययोजना अनुसार समन्वय स्थापित करते हुए मागा सहयोग |
चिकित्सा अधीक्षक डा भरत पाठक ने सभी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम सफलता के लिए सभी से सहयोग की अपील की |स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने आई एम आई , फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम एवं संचारी रोग नियन्त्रण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी |कार्यक्रम में डा सतीश कनौजिया ने आरबीएसके कार्यक्रम के अन्तर्गत वीकली आयरन फोलिक एसिड सप्लीमेंट कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी दिए एवं आयरन की सिरप एवं गोली सभी को खिलाने एवं समय से रिपोर्ट करने का आग्रह किया |कार्यशाला में डा. अरुण गुप्ता , बीपीएम मंजू सरोज ,सीडीपीओ गीता शुक्ला ,एडीओ पंचायत इन्द्रबहादुर सिंह, मुख्य सेविका सुशीला शुक्ला समेत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आशा कार्यकत्रियों के साथ ग्राम प्रधान व सफाई कर्मचारी सहित अन्य लोगो ने प्रतिभाग किया |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ