Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक बने चाइल्डलाइन प्रतापगढ़ के दोस्त


प्रतापगढ़ ! महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से संचालित चाइल्डलाइन-1098 प्रतापगढ़  की तरफ से *चाइल्डलाइन से दोस्ती* सप्ताह मनाया जा रहा है। जिससे अधिकारियों व अन्य गणमान्य नागरिकों को चाइल्डलाइन का दोस्त बनाकर मे बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
        इसी क्रम मे आज पट्टी आये जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही व पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह को बच्चों ने रक्षा बैंड बांधकर अपनी सुरक्षा का वचन लिया और चाइल्डलाइन ने आला अधिकारियों को अपना दोस्त बनाया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे हमारे देश की एक महत्वपूर्ण अंग है इनकी सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस प्रशासन भी चाइल्डलाइन के साथ हैं। बच्चें  हमारे देश के भविष्य हैं यही आगे चलकर राष्ट्र निर्माता बनेंगे. इनकी समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर हल की जाएँगी.
 इस अवसर पर  चाइल्डलाइन की टीम व् बच्चों  ने उपस्थित सभी अधिकारियों ने संकल्प बैनर पर अपने हस्ताक्षर भी किये.  आज जिलाधिकारी प्रतापगढ़ मार्कंडेय शाही,  पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह,  एडिशनल एसपी पश्चिमीसीडीओ धीरेन्द्र प्रताप सिंह,  बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंहजिला विद्यालय निरीक्षक डा० सन्तोष कुमार सिंह, सीएमओ ए० के० श्रीवास्तव, पट्टी सीओ नवनीत कुमार सिंहडीपीओ आईसीडीएस प्रतापगढ़थानाध्यक्ष कन्धईथानाध्यक्ष आसपुर देवसराथानाध्यक्ष पट्टी,  एसडीएम पट्टीतहसीलदार पट्टी,  नायब तहसीलदार पट्टीखंड विकास अधिकारी पट्टी सहित जिले के कई अधिकारी चाइल्डलाइन-1098 प्रतापगढ़ के दोस्त बने. इस अवसर पर बच्चों ने जिलाधिकारी को बाल पुस्तकालय, बाल सुरक्षा सहित 04 सूत्रीय एक मांग पत्र भी सौंपा. चाइल्ड लाइन प्रतापगढ़ के काउंसलर मोहम्मद शमीम, टीम मेंबर हकीम अंसारी, आजाद आलम राहुल गुप्तासंजय मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे