अमरजीत सिंह
अयोध्या ।कोतवाली पुलिस का गिरफ्तारी के लिए बढ़ते दबाव के चलते वांछित चल रहे आप्राकृतिक दुष्कर्म के आरोपी ने 3 दिन पूर्व न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जेल की राह पकड़ ली। कोतवाली के उपनिरीक्षक और विबेचक भीमसेन यादव ने बताया कि प्रतापगढ़ जनपद निवासी एक किन्नर को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसको शादी का झांसा देकर करीब डेढ़ साल से उत्पीड़न करने, पैसा एठने और पैसे की मांग पूरी ना कर पाने पर किन्नर को मारने पीटने और आप्राकृतिक दुष्कर्म के आरोप में कोतवाली पुलिस ने करीब 5 माह पूर्व जून महीने में कोतवाली क्षेत्र के मरूई सहाय सिंह ग्राम पंचायत के निवासी आरोपी युवक बृजेश यादव और उसके माता पिता के खिलाफ मारपीट, धमकी और अमानत में खयानत करने का केस दर्ज किया था बाद में दुष्कर्म की धारा में बढ़ोतरी की गई थी। पीड़ित किन्नर का आरोप है कि आरोपी युवक बृजेश यादव द्वारा करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया गया। दिखावे के लिए आरोपी ने प्रतापगढ़ जनपद के एक मंदिर में उसके साथ शादी रचाया और सिंदूर दान किया। तथा बराबर उसको झांसा देकर पैसा वसूलता रहा और उसके साथ गलत करता रहा। मुख्य आरोपी बृजेश यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बराबर प्रयास कर रही थी लेकिन वह फरार हो गया था पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने तीन दिन पूर्व न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है जबकि दूसरा आरोपी मुख्य आरोपी का पिता अभी वांछित चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ