Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मंडलायुक्त ने किया कर-करेत्तर, विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के नोडल अधिकारी  देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त महेन्द्र कुमार द्वारा राजस्व वसूली, कर-करेत्तर व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय अधिकारियों के साथ की गई। 

                       जिला सूचना कार्यालय  से मिली जानकारी के अनुसार नोडल अधिकारी ने सरकार की मंशानुरूप विकास कार्यो में गतिशीलता लाने के लिए संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग की कार्यों की समीक्षा करते हुये, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनस्वास्थ्य के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि  समस्त पीएचसी व सीएचसी के समस्त चिकित्सक अपनी ड्यूटी पर निर्धारित समय पर उपस्थित रहे व स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जनता को प्रदान करें। सीएमओ को समस्त डाक्टरों की उपस्थिति पर निगरानी रखने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी द्वारा दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेन्स व्यवस्था, टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी ने अच्छा कार्य करने वाले आशाओं को सम्मानित करने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने कहा कि ग्रामवासियों द्वारा ग्रामों में किये गये कार्यों का चैपाल में ग्राम स्तर पर  हैण्डपंप मरम्मत व शौचालय निर्माण को लेकर काफी शिकायतें मिली है, उन्होंने इसको लेकर नाराजगी जताते हुये डीपीआरओं कों ग्रामों में साफ-सफाई, हैण्डपंम मरम्मत व शौचालत निर्माण में गति लाने हेतु निर्देशित किया। नोडल अधिकारी ने कहा कि जनपद में विद्युत आपूर्ति को लेकर भी चैपाल में शिकायतें मिली है। उन्होंने एक्सईएन विद्युत को विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया।  पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी को अतिशीघ्र ही लाभार्थियों को पेंशन तिमाही किस्त दिये जाने का निर्देश दिया। पेंशन लाभार्थियों को खाते में पैसा दिये जाने की जानकारी प्रधान के माध्यम से दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। नोडल अधिकारी द्वारा उपायुक्त एनआरएलएम को गांवों में स्वयं सेवा सहायता समूहों को मुर्गी पालन व बकरी पालन हेतु प्रोत्साहित किये जाने हेतु निर्देश दिया। नोडल अधिकारी द्वारा छात्रवृत्ति व सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी द्वारा कन्या सुमंगला योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी।  नोडल अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना की समीक्षा की गई। नई सड़कों के निर्माण की समीक्षा के दौरान एक्सईएन पीडब्ल्यूडी ने बताया कि जनपद में 88 नये सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें 40 सड़कों का निर्माण कार्य दिसम्बर में पूर्ण कर दी जायेगी। किताब, जूता-मोजा, स्वेटर वितरण शतप्रतिशत किये जाने का निर्देश बीएसए को दिया गया, नोडल अधिकारी द्वारा बीएसए को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु निर्देश दिया। नोडल अधिकारी द्वारा गड्ढामुक्त सड़के, स्ट्रीट लाइट, अपशिष्ट प्रबन्धन, गन्ना भुगतान, विद्युत आपूर्ति, ग्रामों का ऊर्जीकरण, ट्रान्सफार्मरों का पुर्नस्थापना, सौभाग्य योजना, पारदर्शी किसान योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, वर्मी कम्पोस्ट, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पोषण मिशन, ई-टेन्डरिंग योजना की समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी द्वारा कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी।  नोडल अधिकारी द्वारा पौधरोपण की समीक्षा के दौरान कहा कि अगले दौरे में उनके द्वारा पौधरोपण का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने बैठक में समस्त अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं को व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुये पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुॅचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, अपर आयुक्त देवीपाटन मण्डल राकेश कुमार शर्मा, सीडीओ अमनदीप डुली, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, डीएफओ रजनीकान्त मित्तल, सीएमओ डा. घनश्याम सिंह, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, पीडी अनिल कुमार, डीएसटीओ संजीव कुमार, एसडीएम सदर नागेन्द्र नाथ यादव व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे