अमरजीत सिंह
अयोध्या ।रजिस्ट्री कार्यालय बीकापुर में दूसरी महिला को खड़ी करके मुख्तारनामा के बाद बैनामा किए जाने के आरोपित मामले में एक आरोपी लाल बहादुर मिश्र निवासी गंडई कोतवाली बीकापुर को गिरफ्तार करके शनिवार को कोतवाली पुलिस ने जेल भेज दिया। मामला ढेसरा ताजपुर गांव का बताया जाता है। कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोप है कि जमीन का बैनामा होने के बाद तहसीलदार न्यायालय से जमीन की खारिज दाखिल भी हो चुकी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढेसरा ताजपुर निवासी विजय प्रसाद पांडेय की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र प्रसाद निवासी बहतीपुर थरिया कला थाना हैदरगंज, रविंद्र कुमार मिश्रा निवासी कटारी कोतवाली बीकापुर, लाल बहादुर मिश्र निवासी गंडई भोंदू मिश्र का पुरवा थाना बीकापुर, कल्पू निवासी मोहतसिमपुर कोतवाली नगर अयोध्या, बुद्धि राम निवासी कछौली कोडरा कोतवाली नगर अयोध्या के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पीड़ित विजय प्रसाद पांडे पुत्र कृष्ण प्रसाद पांडेय निवासी ढेसरा ताजपुर बीकापुर का आरोप है कि 5 जनवरी 2019 को मेरी मां मालती के स्थान पर किसी अन्य अज्ञात महिला को उप निबंधक कार्यालय में उपस्थित करवा कर मुख्तारनामा करवाया गया। मामले में पीड़ित द्वारा मुख्तारनामा लेखक सहित कुछ अन्य लोगों की भूमिका भी संदिग्ध बताई गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ