Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर सीएचसी में मारपीट, चार लोगो के विरूद्व गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज


दुर्गा सिंह पटेल 
मनकापुर गोंडा: मंगलवार को मनकापुर सीएचसी कर्मचारियों ने मनकापुर पुलिस को तहरीर देकर कस्बे के 2 लोगों को नामजद करते हुए चार लोगों के विरुद्ध मारपीट करने व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कराया है |

 दिए गए तहरीर में  पीड़ित नागेंद्र गिरी पुत्र भगवती गिरी निवासी मठिया थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ एंबुलेंस चालक  मनकापुर सीएचसी 102ने  मनकापुर पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि सोमवार रात्रि 8:45 बजे अपने साथी राधवेंद्र पुत्र नंदकिशोर निवासी सोनारी रामचंद्र थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर, आलोक मिश्रा पुत्र राजेश कुमार मिश्रा निवासी कुम्हार गढ़ी  थाना इकौना जनपद श्रावस्ती ,चालक 108 राकेश यादव पुत्र जयप्रकाश यादव ग्राम महादेवा गंगाराम थाना  चिलिहा जनपद सिद्धार्थनगर, संदीप व प्रदीप चालक 102 सभी लोग ऑन ड्यूटी सीएचसी मनकापुर में थे|
तभी अचानक कस्बा मनकापुर निवासी आशु त्रिपाठी व विवेक त्रिपाठी अपने दो साथियों के साथ नशे में चार पहिया गाड़ी से हॉस्पिटल में आकर हाकी डंडा व असलहे से लैस  होकर हम लोगों को मारने पीटने लगे| आरोप है कि मौके पर खड़ी 108 व 102 कुल 3 गाड़ी का शीशा तोड़ दिए| गाड़ियों में रखे स्ट्रेचर व  मेडिसिन बॉक्स को तोड़  कर क्षतिग्रस्त कर दिया वहां से तोड़फोड़ व मारने पीटने के उपरांत उक्त लोग इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर नियुक्त फार्मासिस्ट मोहम्मद अनवर को घसीटते हुए सीएचसी के गेट पर ले गए और मारा-पीटा जिससे उसे काफी चोटें आई हैं| उसके बाद विपक्षी गन्दी  - गन्दी गालियाँ  देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए|


 मामले में मनकापुर पुलिस ने आशु त्रिपाठी विवेक त्रिपाठी सहित चार लोगों के विरुद्ध 323, 504, 506, 427, 332, 353 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम तीन एवं चार के तहत मामला दर्ज किया है |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे