अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में सीबीएसई राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम, विशिष्ट अतिथि विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक गैसड़ी शैलेश सिंह शैलू, विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा तथा सेंट जेवियर्स स्कूल के चेयरमैन एस चंद्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 28 प्रदेशों तथा विश्व के 10 देशों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं ।
जानकारी के अनुसार सीबीएसई राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता बलरामपुर में पहली बार आयोजित की जा रही है । प्रतियोगिता में विश्व के अलग-अलग 10 देशों के अलावा भारत के 28 प्रदेशों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे, जिनमें 428 बालक तथा 424 बालिकाएं सम्मिलित हैं । प्रतियोगिता का रंगारंग तरीके से आगाज किया गया । रंग-बिरंगे फुलझड़ियों के बीच विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसकी उपस्थित जा दर्शकों ने सराहना की । मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम ने अपने संबोधन में कहा कि बलरामपुर जिले के लिए गौरव का विषय है कि पहली बार इतनी बड़ी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ।
इसके लिए आयोजन समिति बधाई की पात्र हैं । पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने अपने संबोधन में स्कूल द्वारा बराबर अच्छे कार्यों के लिए उनके आयोजकों को बधाई दी । विधायक शैलेश सिंह शैलू ने कहा कि खेल से मन मस्तिष्क तथा शरीर स्वस्थ रहता है ऐसे आयोजन हर विद्यालयों को करानी चाहिए । विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला ने आयोजन के लिए विद्यालय परिवार की सराहना की और कहा कि बलरामपुर के लिए गौरव का विषय है कि इतनी बड़ी प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है। आयोजन सचिव सेंट जेवियर्स विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नितिन शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग के लिए अपील किया । उद्घाटन अवसर पर बलरामपुर में ताइक्वांडो के सूत्रधार प्रशिक्षक व तकनीकी सलाहकार जियाउल हशमत, सपा नेता ओंकार नाथ पटेल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुज सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि साबान अली, विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव एसपी आनंद, निदेशक सुयश कुमार, सह निदेशक सुजाता आनंद, रेखा ठाकुर, सुप्रिया गोयल, लाइक अंसारी, संजय तोमर, विनीत श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, मनमोहन ओझा, डी एन शुक्ला व अखिलेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, अभिभावक, प्रतियोगिता से जुड़े प्रतिभागी, प्रशिक्षक, रेफरी, कोच व बच्चे मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ