अमरजीत सिंह
अयोध्या। बहुचर्चित राफेल खरीद मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को घेरना शुरू कर दिया है। शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज गैर जिम्मेदाराना कृत्य के लिए राहुल की संसद सदस्यता वापस लेने की मांग की है।
जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि राहुल गांधी ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का गम्भीरता से अध्ययन किये बगैर भारत के प्रधानमंत्री को निशाना बनाकर 'चौकीदार चोर है' जैसी अमर्यादित व ओछी टिप्पड़ी की, जो अत्यंत शर्मनाक है। ऐसा करके राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पद की प्रतिष्ठा को खंडित करने व देश को गुमराह करने का अक्षम्य अपराध किया है।साथ ही उन्होने संसदीय परम्पराओं को तार तार किया है। इस कृत्य के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को क्षमा नहीं किया जा सकता है। ऐसे में गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किया जाना चाहिए।
प्रतिनिधिमण्डल में सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, ओम प्रकाश सिंह, संजीव सिंह, राधेश्याम त्यागी, परमानंद मिश्रा, स्मृता तिवारी, विजेता जायसवाल, दिवाकर सिंह, विद्याकांत द्विवेदी, इं रणवीर सिंह, बासुदेव मौर्या, देवेन्द्र मिश्रा दीपू, राजेश सिंह, इन्द्रभान सिंह शामिल रहे।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि जनता से लगातार सम्पर्क व संवाद से जुड़े रहने के कारण विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा में सबसे बड़ी भूमिका पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की है। सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू ने कहा कि महापुरुषों की ओर से बातये गये पथचिन्हों पर चलते हुए पार्टी के कार्यकर्ता समाजिक कार्यो में अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वाहन करते है। भाजपा को उच्च शिखर पर पहुंचाने में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान रहा है। जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने नवगठित पदाधिकारियों को पार्टी के विचारों को आत्मसात करते हुए शीर्ष स्तर के नेताओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के प्रति संकल्पित रहने की अपील की।महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव,करिअप्पा मण्डल अध्यक्ष रवि सोनकर व जिला प्रतिनिधि राम मिलन निषाद, देवकाली मण्डल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, जिला प्रतिनिधि उमाशंकर सिंह मुन्ना, अयोध्या मण्डल अध्यक्ष बालकृष्ण वैश्य, जिला प्रतिनिधि लक्ष्मण वर्मा, पूरा बाजार मण्डल अध्यक्ष नंद कुमार सिंह व प्रतिनिधि शिवनारायन तिवारी व ग्रामीण अंचल के मण्डल अध्यक्ष व प्रतिनिधि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ