Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भाजपा ने तैयार की आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा




अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार ग्राम स्वराज अभियान 1 दिसंबर से 30 जनवरी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस तक दो माह तक आयोजन हेतु 2 दिसंबर को 12 बजे बैठक आयोजित की जाएगी।  सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में आयोजित बैठक में पूरी रूपरेखा तैयार की गई ।       जानकारी के अनुसार अटल भवन भाजपा कार्यालय तुलसी पार्क में पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत 1 दिसंबर से 7 दिसंबर के मध्य कार्यशाला का आयोजन करने का निर्देश  हुआ है। 5 दिसंबर को  12 बजे अटल भवन तुलसी पार्क में कार्यशाला आयोजित की गई है । कार्यशाला जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में करना है जिसमें जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, बिभिन्न मोर्चा के जिला पदाधिकारी, व मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भाग लेंगे । कार्यशाला में ग्राम स्वराज अभियान की पूर्ण रूपरेखा तय करनी है।
                    भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत गांव में केंद्र प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ प्राप्त प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, उज्जवला, किसान ऋण माफी योजना, सौभाग्य योजना, पेंशन, सामूहिक विवाह, अंशुमान कार्ड आदि की चर्चा करना एवं लाभार्थियों से घर-घर संपर्क करना तथा उनके विचार जानना तथा उसके विचार जानना फीडबैक लेना और क्या बेहतर किया जा सकता है । इसकी भी जानकारी लेना तथा गांव के प्रभावी मतदाता युवा,महिला, किसान,वरिष्ठजन, प्रधान, बीडीसी,शिक्षक,अधिवक्ता, रिटायर अधिकारी,आगनबाडी कार्यकर्ता से मिलकर उनसे केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करना, उनकी बातों को सुनकर नोट करना। साथ ही धारा 370 राम मंदिर निर्माण आज की चर्चा करना विशेष है । 30 जनवरी 2020 को समापन कार्यक्रम जिसमें स्वच्छता,सेवा,सिंगल यूज़ प्लास्टिक,जल संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शिक्षा,पर्यावरण पर कार्यक्रम करना है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, युवा नेता शिव कुमार द्विवेदी,  पवन शुक्ला, नगर अध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, राम प्रसाद सिंह, विजय सिंह, ओमप्रकाश त्रिगुणायत, आईटी प्रमुख अंशुमाली भारतवंशी, संदीप उपाध्याय, आलोक रंजन सहित कई अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे