Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर चीनी मिल में पेराई सत्र का 24 नवंबर को होगा शुभारंभ


अखिलेश्वर तिवारी
सत्र शुरू होने से पूर्व आज विधि विधान के साथ किया गया पटला पूजन
मिल के अधिशासी अध्यक्ष मधुकर में श्रेणी पूजन कराया संपन्न
बलरामपुर।।  जनपद बलरामपुर के प्रतिष्ठित बीसीएम समूह के मुख्य इकाई बलरामपुर चीनी मिल में पेराई सत्र पिराई सत्र 2019 - 20 के लिए 24 नवंबर से प्रारंभ हो जाएग। पेराई सत्र शुरू होने के पूर्व आज परंपरा के अनुसार मिल परिसर में पटला पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया गया  । संपूर्ण पूजन कार्य अयोध्या जी से पधारे विद्वान आचार्य द्वारा उद्बोधन वेद मंत्रों के बीच मिल के अधिशासी अध्यक्ष मधुकर मिश्र ने यजमान के रूप में संपन्न कराया ।

                         जानकारी के अनुसार बलरामपुर चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू होने के पहले विधि विधान के साथ पूजन अर्चन का की परंपरा रही है । परंपरा के अनुसार ही इस वर्ष भी अखंड रामायण पाठ कार्यक्रम संपन्न कराया गया । रामायण पाठ कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बुधवार को पुराने मिल के डोंगे के पास पटला पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ । अयोध्या से पधारे विद्वान आचार्य प्रमोद कुमार वत्स के निर्देशन में उनकी टीम के सदस्यों द्वारा वेद मंत्रों का उच्चारण किया गया। वेद मंत्रों के बीच मिल के अधिशासी अध्यक्ष मधुकर मिश्र ने संपूर्ण पूजन कार्य संपन्न कराया । पूर्णाहुति हवन में मिल के तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों ने आहुति डालनी तथा कुशल क्षेम की कामना की । अधिशासी अध्यक्ष तथा उनके सहयोगी तमाम अधिकारियों ने मिल के डोंगे  का पूजन करने के उपरांत गन्ना डालकर प्रतीकात्मक पेराई सत्र का शुभारंभ भी किया। विधिवत पेराई सत्र का शुभारंभ 24 नवंबर को किया जाएगा, जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है । पूजन के दौरान महाप्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल, महाप्रबंधक गन्ना राजीव गुप्ता, महाप्रबंधक तकनीक विनोद कुमार मलिक, महाप्रबंधक प्रोडक्शन शेष धर पांडे, महाप्रबंधक वित्त वीएन ठाकुर, उप महाप्रबंधक गन्ना  एनके दुबे, महाप्रबंधक पावर महेंद्र अग्रवाल, केमिकल डिवीजन के प्रोडक्शन मैनेजर ओमपाल सिंह यादव, श्रमिक कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, मुख्य सुरक्षा अधिकारी चेतराम सिंह बघेल, गन्ना विभाग के के पी सिंह, अजीत सिंह, महाप्रबंधक आईटी डीएस चौहान, श्रमिक नेता कमलेश शुक्ला, शिव बक्श सिंह, मंगल प्रसाद शर्मा, गन्ना डायरेक्टर  चंद्रभान पांडे, जयंत कुमार सिंह, द्वारका प्रसाद पांडे, गन्ना परिषद के चेयरमैन राहुल मणि तिवारी मेही लाल व रचा राम सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे