Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

माँ बाराही देवी महोत्सव के सफल आयोजन हेतु आयोजित हुई बैठक


मा बाराही धाम को विकसित कर पर्यटन मानचित्र पर दर्ज कराना लक्ष्य   - धीरज ओझा 
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ | पौराणिक स्थल आदिशक्ति माँ बाराही धाम पर  07 एवं 08 दिसम्बर  को आयोजित होने वाले माँ बाराही देवी महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर विधायक रानीगंज अभय कुमार "धीरज ओझा"  की उपस्थिति तथा जिलाधिकारी मार्कण्डेय  शाही  की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित हुई |
बैठक में नोडल अधिकारी सीडीओ धीरेन्द्र  प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र दुबे, उप जिलाधिकारी रानीगंज राहुल यादव, तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय, सीओ रानीगंज अतुल अंजान तिवारी समेत जनपद के विभिन्न प्रशासनिक विभागों के विभागध्याक्ष तथा आयोजन समिति से जुड़े लोग उपस्थित रहे। बैठक में आयोजन समिति सदस्यों की मांग पर विधायक रानीगंज धीरज ओझा  ने महोत्सव के दौरान बुनियादी सुविधाओं की समुचित ब्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि मान्यताओं के अनुसार माँ बाराही देवी धाम 51 शक्ति पीठो में से एक है जिनकी महिमा वेद पुराणों एवं दुर्गा सप्तसती में स्पष्ट रूप से वर्णित है। महोत्सव आयोजन का मकसद धाम को विकसित कर पर्यटन मानचित्र पर विकसित करना है ,जिससे कि क्षेत्रीय लोगो के साथ देश के कोने कोने से लोग दर्शन पूजन को यहां पधारे। बैठक के अध्यक्ष जिलाधिकारी  मार्कण्डेय शाही ने कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि अत्यंत पौराणिक शक्तिपीठ माँ बाराही धाम पर विधायक  के संरक्षकत्व में भव्य महोत्सव का आयोजन कराया जा रहा है | जिससे क्षेत्र का नाम चहुओर फैलेगा। महोत्सव भव्य हो किंतु इस बात का भी ध्यान रखना है कि यह सिर्फ धार्मिक आयोजन न बन कर रह जाए बल्कि इसे धार्मिक आयोजन के साथ विकास परक महोत्सव के रूप में विकसित किया जाय। उन्होंने बिजली, पानी, सड़क, साफ सफाई, एवं पेयजल, की समुचित ब्यवस्था के साथ चाक चौबंद सुरक्षा ब्यवस्था हेतु अपर पुलिस अधीक्षक तथा अधीनस्थ को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने ग्राम व क्षेत्र पंचायत निधि से धाम की रंगाई-पुताई तथा प्रकाश की ब्यवस्था के लिये खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। लच्छीपुर से बाराही धाम तक डिवाइडर पर लगे खंभों पर लाइट लगवाए जाने के साथ 250 केवीए के स्थायी ट्रांफॉर्मर के लिये अधिशाषी अभियंता विद्युत को आदेशित किया। डीपीआरओ लालजी दुबे तथा ईओ नगर पंचायत रानीगंज राजभान शुक्ल को नियमित साफ सफाई तथा मोबाइल शौचालय इत्यादि की ब्यवस्था करने का निर्देश दिया। एई लोक निर्माण को लच्छीपुर से धाम को जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुधरी करण प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने कर अवगत कराने को कहा। इस दौरान नीरज ओझा, अजय ओझा, मीडिया प्रभारी ललित तिवारी, ब्यवस्थापक राघवेंद्र शुक्ल, सुधीर श्रीवस्तव, सभापति द्विवेदी, विनोद शुक्ल, कृपा गिरी, ग्राम प्रधान राम अक्षयवर गिरी, सुग्गू पाण्डेय, राकेश सिंह, राजेश सिंह, गिरीश पाण्डेय गोलू, धर्म प्रकाश पाण्डेय, अमरेश मिश्र, दीपक सिंह, सोनू पाण्डेय आशुतोष पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे