अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के तहसील क्षेत्र उतरौला में स्थापित बजाज हिंदुस्तान शुगर कंपनी लिमिटेड की इटई मैदा इकाई में पिराई सत्र 2019 - 20 का शुभारंभ मंगलवार को पारंपरिक तरीक से किया गया।
शुभारंभ अवसर पर मौजूद अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, उप जिलाधिकारी नरेंद्र नाथ यादव, उप जिलाधिकारी अरुण कुमार गौड़, पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार यादव, गन्ना समिति बलरामपुर के अध्यक्ष रणवीर सिंह रन्नू, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला डॉ उपेंद्र राय, बजाज चीनी मिल के यूनिट हेड अवधेश कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक गन्ना पीसी चतुर्वेदी, महाप्रबंधक लीगल एंड पर्सनल कृष्ण पाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, पूर्व चेयरमैन उतरौला अनूप चंद्र गुप्ता, व गन्ना समिति उतरौला के अध्यक्ष सहित तमाम गणमान्य नागरिकों व अधिकारियों की मौजूदगी में पेराई सत्र विधिवत पूजन अर्चन के उपरांत डोंगा में गन्ना डालकर किया गया ।
मिल के वाइस प्रेसिडेंट अवधेश गुप्ता ने बताया कि समय से मिल में पेराई सत्र शुरू हो जाने से किसान अपने गन्ने को मिल में आपूर्ति करके गेहूं की बुवाई भी कर पाएंगे । गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछले सत्र का बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान लगातार किया जा रहा है । मिल की जो भी चीनी बिक्री हो रही है उसका 85% राशि किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान के रूप में दिया जा रहा है । अभी लगभग 75 करोड़ों रुपए बकाया है जिसे शीघ्र ही भुगतान कर दिया जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ