दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा (गोण्डा ) बारावफात त्योहार व रामजन्म भूमि अयोध्या मामले में आने वाले फैसले को लेकर बुधवार को मसकनवा पुलिस चौकी पर उपजिलाधिकारी मनकापुर रमाकान्त वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी मनकापुर ने कहाँ कि त्योहारों को शान्ति पूर्ण ढंग से मनाने की जिम्मेदारी सभी की है। उन्होंने कहाँ कि अयोध्या मामले में आने वाले फैसले को देखते हुए सोशल मिडिया पर अफवाहें फ़ैलाने से बचें।
प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि सोशल मिडिया पर धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने वाली तथा फर्जी अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में उपजिलाधिकारी व प्रभारी निरीक्षक छपिया ने बढ़ रहे प्रदूषण को देखते खेतों मे पराली न जलाने की अपील की।उन्होंने कहा कि पराली जलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान रानीजोत विनोद मोदनवाल, दुर्गा प्रसाद वर्मा, राधेश्याम वर्मा, संजय गुप्ता, दिलीप सोनी, दीपक गुप्ता, इस्माइल, मो शादाब खान , संजय यादव, मो जमाल, अजय निषाद, रामू सिंह, केशव प्रसाद यादव, चेतन पाण्डेय, अखिलेश राय, प्रदीप दूबे, दयाशंकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ