राजकुमार शर्मा
बहराईच :-बहराईच के कोतवाली रुपईडीहा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों से नेपाल से भारत को नेपाली शराब की तस्करी रुकने का नाम नही ले रही है। यूँ कहे कि प्रतिदिन हजारो शीशी नेपाली शराब नेपाल बॉर्डर के जरिए तस्कर रुपईडीहा,बाबागंज,जमोग ,नवाबगंज,नानपारा ,बहराईच के विभिन्न क्षेत्रों में पहुँचाते है।जबकि एक दर्जन से भी अधिक विभिन्न सुरक्षा कम्पनी बॉर्डर पर तैनात है। आखिर कब इन तस्करो की कमर तोड़ीजाएगी यह देखना है।फिलहाल तो बॉर्डर पर इन दिनों तस्करो का ही बोलबाला है।जिम्मेदार तो मौन धारण में ही अपनी सफलता समझ बैठे है। इसी क्रम में आज खाखी वर्दी ने 60 शीशी नेपाली शराब कटरा जमोग प्राथमिक विद्यालय के पास से बरामद होने का दावा किया है।मिली जानकारी अनुसार उ.नि. हरिनाथ यादव व उ.नि. आरिफ अब्बास हमराही अजीत यादव , आरक्षी प्रमोद कुमार विश्वकर्मा द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सुबह समय करीब 07.25 बजे ग्राम कटरा मोड दा. जमोग प्राईमरी के पास से दो तस्कर मेराज पुत्र मुबारक उम्र करीब 22 वर्ष नि. नई बस्ती व कस्बा रुपईडीहा के ही निवासी दुर्गेश पुत्र कन्धई उम्र करीब 22 वर्ष नि. बंजरवा थाना को.नानपारा के पास से क्रमश: 30-30 शीशी नेपाली कर्णाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उक्त अपराध के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 420/19 व 421/19 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभि.उपरोक्त को सम्बधित माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ