अमरजीत सिंह
प्रतापगढ | राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस उत्तर प्रदेश जिला बाल विज्ञानी प्रतियोगिता में जनपद के पट्टी तहसील इलाके के बिबिया करनपुर गांव निवासी धर्मेंद्र शुक्ला की पुत्री आस्था शुक्ला व आयुषी शुक्ला ने साकेत गर्ल्स इंटर कॉलेज की ओर से विगत 25 , 26 नवंबर 2019 को आयोजित प्रतियोगिता में सहभागिता निभाते हुए उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया ,जिसके लिए दोनो बेटियों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है | बेटियों के सम्मान से जहां परिजनों में हर्ष व्याप्त है वही आसपास के लोगों ने भी अपनी शुभकामनाएं दी ,वही दूसरी ओर ब्रह्मदेव समाज के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष असिस्टेंट कमिश्नर सेल टैक्स भारत सरकार पंडित राकेश शुक्ला ने दोनों ब्राह्मण कुल की बेटियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है | बतादे धर्मेंद्र शुक्ला पुलिस विभाग में कार्यरत हैं ,जो समाज सेवा की भावना से कार्य करते हुए समाज के धार्मिक व समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाया करते रहते हैं और बच्चों के प्रति उनका अभूतपूर्व स्नेह रहता है | सम्मान पाकर हर्षित दोनों बेटियों ने इसका श्रेय अपने माता पिता को दिया है |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ