Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सुप्रीम फैसले के मद्देनजर साकेत में बनेगा मीडिया कंट्रोल रूम, लाइव रिपोर्टिंग के लिए तय होंगे स्थान


अमरजीत सिंह  
अयोध्या। राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद के मालिकाना हक को लेकर सर्वोच्च अदालत के संभावित फैसले के मददेनजर साकेत कॉलेज में मीडिया कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। साथ ही लाइव रिपोर्टिंग के लिए जिला प्रशासन की ओर से स्थान भी तय किया जाएगा। संस्थान के परिचय पत्र और जिला प्रशासन के पास के बिना राम नगरी से रिपोर्टिंग संभव नहीं होगी। दीपोत्सव और कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर प्रशासन की ओर से रामकथा संग्रहालय में मीडिया सेंटर बनाया गया है।सुप्रीम फैसले की संभावित तिथि नजदीक आने के साथ ही शासन प्रशासन में सुरक्षा घेरा कसना शुरू कर दिया है। संबंधित विभागों की ओर से अपनी अपनी तैयारियां की जा रही हैं। सर्वाधिक संवेदनशील रेड जोन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त बनाया जा रहा है। वही रेड जोन क्षेत्र की ओर जाने के लिए पूरे रामकोट क्षेत्र के निवासियों को पास निर्गत किए गए हैं। सघन जांच और तलाशी के बाद ही वाहनों को रेड जोन की ओर जाने की अनुमति दी जा रही है। संभावित फैसले को लेकर मीडिया के लिए भी गाइडलाइन तय की जा रही है। जिसका रिहर्सल शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने दीपोत्सव कार्यक्रम के पहले से ही शुरू कर दिया है। निषेधाज्ञा के चलते सार्वजनिक डिबेट शो या अन्य कार्यक्रम पर पाबंदी लगाई गई है तो राम नगरी के येलो जोन की सीमा पर स्थित मुख्य मार्ग पर साकेत कॉलेज में मीडिया कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने की कवायद शुरू की गई है।सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर मुरलीधर सिंह ने बताया कि अयोध्या के संभावित फैसले को लेकर राम नगरी में देश-विदेश की मीडिया का जमावड़ा होगा। मीडिया की भारी भीड़ की मौजूदगी के दौरान व्यवस्थित ढंग से व्यवस्था संचालन को लेकर सूचना निदेशक शिशिर कुमार के निर्देश पर साकेत महाविद्यालय में मीडिया कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। इसी कंट्रोल रूम से मीडिया संस्थानों तथा कर्मियों को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि रिपोर्टिंग के लिए आने वाले सभी पत्रकारों के पास मीडिया संस्थान का परिचय पत्र होना चाहिए। जिला प्रशासन के सामान्य से मीडिया कर्मियों को सूचना विभाग पास जारी करेगा। लाइव कवरेज के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की ओबी वैन के लिए अधिकारियों की देखरेख में चिन्हित स्थानों पर खड़ा कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे