Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बीते माह लाखो के गबन के लिए ट्रक गई थी नदी में गिराई


रिपोर्ट:सैय्यद सनाउद्दीन

इसौली,सुल्तानपुर। बीते माह माल से लदे ट्रक की नदी में गिर जाने की सूचना से इलाके भर में हड़कम्प सा मच गया था ड्राइवर और खलासी के लापता होने से जहा पुलिस महकमा हैरान था वही ग्रामीणों में यह मामला चर्चा का विषय बना था
मामला हलियापुर थाना क्षेत्र के आमघाट पुल से नीचे नदी में ट्रक गिरने का बीते 23 अक्टूबर का है* जहा आमघाट पुल से ट्रक नम्बर GJ 15AT 8661 नदी में गिरा, पुलिस को सूचना मिली मौके पर पहुँच पुलिस ने ट्रक को क्रेन के जरिए बाहर निकलवाया,ड्राइवर खलासी लापता मिले, हलियापुर थानाध्यक्ष मो अरशद खान को ड्राइवर खलासी लापता होने की बात नागवारा गुजरी,वही मामले में अजय दुबे पुत्र चंद्र कांत दुबे निवासी श्याम नगर इलाहाबाद ने थाने में तहरीर दी कि ट्रक में 1150 टिन रिफाइंड ऑयल लोड पहुचाने के लिए ड्राइवर अरविंद सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह जिला प्रतापगढ़, पवन कुमार पुत्र भगवती निवासी शितलगंज पुरवा जनपद उन्नाव,खलासी नितिन मिश्रा लेकर जा रहे थे, मिली तहरीर के बाद अपने कुशलता और अपराध की दुर्गन्ध को दूर से भांपने का नजरिया रखने के लिए जाना जाने वाले थानाध्यक्ष मो अरशद ने जब मामले की तफदिश शुरू की तो मामले से दर परतदर पर्दा उठता गया ड्राइवर पवन ने साजिश के तहत ट्रक को नदी में था कुदाया खुद तैर कर नदी से हुआ था फरार,ट्रक में लदे रिफाइंड के टिनो को पहले से ही अपने सहयोगियों को पास दिया था उतरवा,रिफाइण्ड तेल का 7 लाख में पहले ही अपने साथी मोनू सिंह व विवेक राठौर को बेचने का दिया था ठेका,एडवांस के रूप में 1 लाख 50 हजार पहले ले चुके थे ड्राइवर और खलासी, आज मामले के राज से पर्दा उठाते हुए हलियापुर थानाध्यक्ष अरशद खान ने बताया साजिशकर्ताओं की करतूतों को उजागिर कर भेजा जेल भेज दिया गया अभियुक्तों के पास से अवैध 315 बोर तमंचा ,2 जिन्दा कारतूस सहित हजारों रुपया बरामद किया,गिरफ्तारी टीम मे थानाध्यक्ष के साथ उप निरीक्षक सरफुद्दीन ,कांस्टेबल मुकेश कुमार मौर्या,कमल सिंह पटेल,महिला कांस्टेबल पूनम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे