Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

इल्म की रोशनी में किसी भी मंजिल को फ़तह कर सकते है :-मौलाना नजीरुद्दीन


रिपोर्ट:सैय्यद सनाउद्दीन

इसौली, सुल्तानपुर।इल्म और ईमान हर फर्द के जरूरी है इल्म की रोशनी में किसी भी मंजिल को जीता जा सकता।यह बातें अपने एक रोजा जलसे में मौलाना नजीरुद्दीन ने अपने बयान में बताई बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पूरे फत्ते भरसैयां(नन्दौली) में कमेटी की तरफ से शानदार जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया मौलाना नजीरुद्दीन ने कहा कि इस्लाम हमेशा शांति का पैगाम देता है जो धर्म गरीबों,यतीमों को हमेशा न्याय दिलाने की बात करता अमन परस्ती की बात करता है वह कभी भी अपने मुल्क के साथ गद्दारी नही कर सकता।अपने वक्तव्य में हाफिज जहीर साहब ने बताया कि मुहम्मद साहब सारे आलम व दोनो जहाँ के लिए रहमत बन कर आये हैं , मुहम्मद साहब के पैदा होने के बाद बहुत सारी बुराइयों पर पाबंदी लगी,उस दौर में बेटियों को जिंदा दफन कर दिया जाता था । उस पर पाबंदी लगाई और सही रास्ते पर चलने की सब को हिदायत दी.कमर बाबू ,मौलवी मक़सूद अहमद,गुलाम हुसैन सहित कई लोगों ने नातिया कलाम पेश किए ।कार्यक्रम में मास्टर मोहम्मद शमीम खान, डॉ शादाब, अब्दुल लतीफ़ खान , मोबीन खान ,अकरम,अरमान अहमद,शाबान,शमसाद ,सलमान,अरबाज सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे संचालन कमर बाबू ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे