रिपोर्ट:सुहैल आलम,बल्दीराय
बल्दीराय/सुल्तानपुर।बल्दीराय तहसील के लेखपाल संघ ने अतिरिक्त कार्य भार ग्रहण करने से इनकार करते हुए आज तहसीलदार बल्दीराय को अपना बस्ता सौंपा।
जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र में एक एक लेखपाल के पास कई कई गांवों के पदभार है जिससे काम का भार ज्यादा होता।संगठन के जिला अध्यक्ष राधेश्याम शुक्ला, तहसील अध्यक्ष संतराम यादव,उपाध्यक्ष सुखराज यादव, की उपस्थिति में 63 राजस्व ग्राम सभा के 23 लेखपाल ने अपना बस्ता तहसीलदार बल्दीराय को ज्ञापन देकर सौपा।
अध्यक्षीय भाषण में संगठन के अध्यक्ष राधेश्याम शुक्ला ने कहा कि लेखपालों पर अधिक काम का बोझ जबरदस्ती सरकार द्वारा डाला जाता है सुविधा के नाम पर कुछ नही मिलता यहां तक कि जो मोबाइल विभाग की तरफ से मिला है उसका रिचार्ज खुद अपनी तनख्वाह से करना पड़ता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ