Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन


तरीकत हुसैन
लोहरौली, संतकबीरनगर। विकास खण्ड सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र के गांव दशावां में बृहस्पतिवार को पशु चिकित्सालय सेमरियावां के तत्वाधान में पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर/ मेला का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में पशुपालकों समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
   सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव दशावां में पशु चिकित्सालय सेमरियावां के तत्वाधान में पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर/मेला आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के सेमरियावां मण्डल अध्यक्ष राम पुरूषोत्तम गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना पशुपालकों के लिये विशेष रूप से लाभकारी है। पशुओं के स्वास्थ्य की उचित देखभाल तथा समुचित पोषण बहुत आवश्यक है। पशु चिकित्साधिकारी डा. अखिलेश यादव ने कहा कि पशुओं के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। समय समय पर पशुओं के स्वास्थ्य की जांच कराते रहें। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेकर पशुओं को स्वस्थ रखा जा सकता है। इस दौरान 102 बड़े पशु तथा 196 छोटे पशुओं का स्वास्थ्य जाच किया गया। पशुओं की चिकित्सा, कृत्रिम गर्भाधान, किलनी, कुटकी,कीड़े की दवा,  मिनरल पाउडर का निःशुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर संजय चौहान, लालचंद, अरविन्द कुमार शर्मा, अबू तालिब सिद्दीकी, बाबूलाल, रामानंद, संतराम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे