Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण का कार्य जारी



आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी रणविजय सिंह ने सर्वसाधारण के सूचनार्थ बताया है कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2020 के आधार पर प्रदेश के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सत्यापन कार्यक्रम सहित पुनरीक्षण पूर्व की जाने वाली अन्य गतिविधियां आगामी 30 नवम्बर 2019 तक कर ली जाएगी। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 16 दिसम्बर 2019 को निर्धारित है। दिनांक 16 दिसम्बर 2019 से दिनांक 15 जनवरी 2020 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि सुनिश्चित की गयी है। दावे और आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 27 जनवरी 2020 करते हुए दिनांक 4 फरवरी 2020 तक पूरक सूचियों की तैयारी एवं दिनाक 07 फरवरी 2020 को निर्वाचक नामवलियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए यह बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारियों जैसे जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, चकबन्दी अधिकारी/सहायक चकबन्दी अधिकारी तथा बूथ लेवल आफिसर को आयोग के अनुमति बिना पुनरीक्षण अवधि दिनांक 16 दिसम्बर 2019 से 7 फरवरी 2020 तक के मध्य स्थानांतरित करने पर रोक लगा दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे