Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खराब हैं सरकारी नल, कैसे मिले शुद्ध जल, जिम्मेदार बने बेपरवाह


 ■ इंडिया मार्का हैंडपंप बदहाल......


लालचंद्र मद्देशिया
र्मसिंहवा, संतकबीरनगर। सरकार स्वस्थ भारत निरोग भारत बनाने को लेकर चोटी से एड़ी तक जोर लगाए हुए है लेकिन कुछ संबंधित विभागीय अधिकारीयो की मनमानी के चलते सरकार की मंशा पर पानी फेरा जा रहा। मेहदावल तहसील क्षेत्र के ग्राम धर्मसिंहवा काली मंदिर पर सरकारी हैंडपंप खराब होने की बजह से उससे गंदा जल निकल रहा है यहां कथा, व्रत, पूजा अर्चना भंडारा,कीर्तन-भजन मंदिर स्थल पर होता रहता है मंदिर परिसर में इंडिया मार्का तीन हैंडपाइप लगे हुए हैं दो खराब है एक चालू है लेकिन श्रृद्धालुओं को पीने के लिए वहां पर लगे हैंडपंप से निकलने वाला गंदा पानी ही पीने को मिलता है। जल निगम की अनदेखी के कारण ग्रामीण व श्रृद्धालु भक्तजनों को दूषित पानी पीना पड़ रहा है गंदा पानी पीने से संक्रामक रोग फैलने की आशंका है,ग्रामीणों को अनेको गम्भीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को गुस्साएं ग्रामीणों ने मंदिर पर कई दिनों से खराब पड़े सरकारी हैंड पंप के पास खड़े होकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। खराब सरकारी हैंडपंप को ठीक कराने की मांग की,ग्रामीणों का कहना है कि देवभूमि के काली मन्दिर पर हैंडपंप से गंदा का पानी निकल रहा है पाइप में लीकेज होने की सम्भवना लग रही,गंदा पानी पीने से ग्रामवासियों को संक्रामक रोग फैलने की आशंका है विगत कई वर्षों से यहां यज्ञ का आयोजन होता है हजारों की संख्या में लोग यहां एकत्रित होते हैं आगामी फरवरी मार्च में पुनः यज्ञ का आयोजन सुनिश्चित है इसकी शिकायत जल निगम के कर्मचारियों एवं ग्राम प्रधान से कई बार की लेकिन किसी ने अभी तक इस ओर ध्यान नही दिया, लगातार शिकायत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया जल विभाग के खिलाफ़ नारेबाजी कर हैंडपंप को ठीक कराने की मांग की है प्रदर्शन करने वालों में धर्मराज अग्रहरी, अमितेश त्रिपाठी, आकाश पांडेय, सूरज पांडेय, रामनयन, सावन वर्मा, प्रमोद जायसवाल,डब्लू अग्रहरि, राजकुमार अग्रहरि, मनीष अग्रहरि सहित आदि ग्रामीण थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे