तरीकत हुसैन
लोहरौली, संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा थाना दुधारा का निरीक्षण किया गया। जिसमे थाना दुधारा मे कार्यालय के समस्त अभिलेखों का सघन मुआयना तथा शस्त्रागार में रखे शस्त्रों के रख-रखाव, भोजनालय की साफ सफाई व बैरकों की स्थिति का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा गौरव सिंह को थाना स्तर पर शिकायत लेकर आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ उचित व्यवहार करने व महिला संबंधी अपराधों मे बिना किसी लापरवाही के तत्काल कार्यवाही कर सूचित करने के लिए भी आदेशित किया गया, साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना दुधारा अन्तर्गत चौकी सेमरियाँवा के आवंटित भूखण्ड का निरीक्षण कर जल्द से जल्द चौकी का निर्माण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिए गये। जिससे क्षेत्र की जनता की समस्याओं को तत्काल सुनकर उनका निराकरण किया जा सके उनको अपनी समस्या निराकरण हेतु दूर न जाना पड़े। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि सेमरियावां चौकी बन जाने से निश्चितरुप से अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगा। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक दुधारा गौरव सिंह, पीआरओ निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा, उ0नि0 शर्मा सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ