Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बेहतर गर्भनाल देखभाल नवजात को रखता है सुरक्षित– डॉ आर पी राय


■ गर्भनाल देखभाल के आभाव से संक्रमण फैलने का अधिक ख़तरा
■ संक्रमित गर्भनाल से नवजात को गंवानी पड़ सकती है जान

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। माँ और गर्भस्थ शिशु को गर्भनाल भावनात्मक एवं शारीरिक दोनों स्तर पर जोड़ता है। गर्भस्थ शिशु को गर्भनाल के जरिए ही आहार भी प्राप्त होता है। इसलिए शिशु जन्म के बाद भी गर्भनाल के बेहतर देखभाल की जरूरत होती है। बेहतर देखभाल के आभाव में नाल में संक्रमण फैलने का ख़तरा बढ़ जाता है, जो गंभीर परिस्थितियों में नवजात के लिए मृत्यु का भी कारण बन जाता है।

जिला अस्‍पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आर पी राय ने बताया गर्भनाल की समुचित देखभाल जरुरी होता है। शिशु जन्म के बाद नाल के ऊपर से  किसी भी प्रकार के तरल पदार्थ या क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. नाल को सूखा रखना जरुरी होता है।  बाहरी चीजों के इस्तेमाल से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इस संबंध में फैसिलिटी लेवल से लेकर समुदाय स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसमें आशा एवं एएनएम के साथ नर्स, चिकित्सक एवं काउंसलर भी लोगों को जागरूक करने में अहम योगदान दे रहे हैं।

गर्भनाल देखभाल इसलिए जरुरी

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार पहले एक माह में नवजात मृत्यु की संभावना एक माह के बाद होने वाले मौतों से 15 गुना अधिक होती है। पांच साल से अंदर बच्चों की लगभग 82 लाख मौतों में 33 लाख मौतें जन्म के पहले महीने में ही होती है। जिसमें 30 लाख मृत्यु पहले सप्ताह एवं 2 लाख मृत्यु जन्म के ही दिन हो जाती है। जन्म के शुरूआती सात दिनों में होने वाली नवजात मृत्यु में गर्भनाल संक्रमण भी एक प्रमुख कारण होता है ।

ऐसे रखें गर्भनाल का ध्यान

प्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा प्रसवोपरांत नाल को बच्चे और माँ के बीच दोनों तरफ से नाभि से 2 से 4 इंच की दूरी रखकर काटी जाती है। बच्चे के जन्म के बाद इस नाल कोप्राकृतिक रूप से सूखने देना जरूरी है,जिसमें 5 से 10 दिन लग सकते हैं। शिशु को बचाने के लिए नाल को हमेशा सुरक्षित और साफ रखना आवश्यक है ताकि संभावित संक्रमण को रोका जा सके। गर्भ नाल की सफाई करते वक्त उसे हमेशा सूखा रखें ताकि संक्रमण से बचाया जा सके । नाल के ऊपर कुछ भी बाहर से नहीं लागएं। नाल की सफाई से पहले हाथ अच्छी तरह से साबुन से धोकर सूखा ले ताकि संक्रमण नहीं फैले। शिशु के मल – मूत्र साफ करते समय ध्यान रखें की नाल के संपर्क से अलग रखें । नाल की सफाई के लिए केमिकल का इस्तेमाल नहीं करें वरन साफ रुई या सूती कपड़ा का इस्तेमाल करें। नाल को ढँक कर रखने से पसीने या गर्मी से संक्रमण फ़ेल सकता है इसलिए उसे खुला रखे ताकि वह जल्दी सूखे। कार्ड स्टम्प को कुदरती रूप से सूखकर गिरने दें जबर्दस्ती न हटाये। नाल के सुख कर गिर जाने तक शिशु को नहलाने के जगह स्पंज दें।

लक्षणों को नहीं करें अनदेखा

डॉ राय ने बताया कि नाल में संक्रमण होने के कुछ प्रमुख लक्षण हैं। इन्‍हें अनदेखा न करें। इन लक्षणों में नाल के आसपास की त्वचा में सूजन या लाल हो जाना। नाल से दुर्गंधयुक्त द्रव का बहाव होना । शिशु के शरीर का तापमान असामान्य होना । नाल के पास हाथ लगाने से शिशु का दर्द से रोना। ऐसी परिस्थितियों में नवजात को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत ले जाना चाहिए अन्‍यथा काफी नुकसान हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे