Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुलिस और गो तस्कर के बीच हुई मुठभेड़, तस्कर सहित थाना प्रभारी घायल


आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। धनघटा पुलिस और गो तस्करों में मुठभेड़ हो गई। कई घंटे चली इस मुडभेड़ में इंस्पेक्टर धनघटा रणधीर मिश्र जवाबी कार्रवाई में घायल हो गए। जवाबी फायरिंग में एक गो तस्कर के भी पैर में गोली लगी है। जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में सीएचसी हैंसर भर्ती कराया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर धनघटा पुलिस ने शनिवार की भोर में एक ट्रक पर तस्करी कर ले जाये जा रहे बीस गो वंशीय पशुओं को बिड़हर घाट के पास पकड़ा। ट्रक के आगे-आगे बोलेरो से चल रहे तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया तो वे तेज गति से भागने लगे। इंस्पेक्टर धनघटा फोर्स के साथ उनका पीछा करने लगे। धनघटा से करीब दस किमी दूर बदमाश जिगिना ताल के पास पहुंच गए। यहां पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। काफी देर चली मुठभेड़ में इंस्पेक्टर रणधीर मिश्र के पैर में गोली लग गई और वे घायल हो गए। वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गो तस्कर के भी पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ने में सफल रही। इंस्पेक्टर और घायल तस्कर को उपचार के लिए सीएचसी हैंसर में भर्ती कराया गया है। वहीं मुठभेड़ की सूचना पर एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारीयों सहित बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच गई। पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिह ने बताया कि काफी दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि माझा क्षेत्र से गोवंशीयों को अंतर्जनपदीय गौ तस्करों द्वारा तस्करी कर ले जाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए नवागत क्षेत्राधिकारी धनघटा संदीप वर्मा के नेतृत्व में एसओं धनघटा रणधीर मिश्रा की अगुवाई में पुलिस द्वारा गो तस्करों को घेरा लिया गया। लेकिन इन्हें पास आउट करने वाली बोलेरो पर सवार गो तस्करों द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरता देख भागने का प्रयास किया गया। जिसकी सूचना पुलिस द्वारा सूचना विभागिय उच्चाधिकारियों को दी गई। गो तस्करों को धनघटा थाना क्षेत्र के जिगना ताल के पास पुलिस द्वारा घेर लिया गया। अपने को घिरता देख तस्करों द्वारा पुलिस फोर्स पर फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में एक गो तस्कर को पैर में गोली लगी जिसे गिरफ्तार किया गया है। वही इस मुठभेड़ में धनघटा थाना एसओं रणधीर मिश्रा को भी गोली लगी है जिनका इलाज सीएस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली में चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे