Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न



आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जनपद में विभिन्न विभागों तथा कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहें विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने विकास कार्यो, निर्माण कार्यो, एवं लाभार्थी पकर योजनाओं को ससमय एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया तथा विकास सबंधी येाजनाओं से संबंधी जनपद के सभी नोडल अधिकारियों को कार्यदायी संस्थाओं एवं सम्बंधित एजेन्सियों के साथ कार्यो की प्रगति की समीक्षा करने के उपरान्त ही अद्यतन रिर्पोट के साथ ही बैठक में भाग लेने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय द्वारा विकास कार्यो की मासिक समीक्षा में निर्माण, लाभार्थी परक एवं कल्याणकारी योजनाओं की एक संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत किया गया तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह द्वारा विन्दुवार/मदवार योजनाओं को रेखाकिंत करते हुए समीक्षा कार्य का संचालन किया गया। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने विकास कार्य एवं निर्माण कार्य से सम्बंधित कई जनपद अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी निर्माण कार्य के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर जा कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता तथा प्रगति कार्य की नियमित समीक्षा करते रहें। लो0नि0वि0 के कार्याे की समीक्षा के दौरान विगत माह में लक्ष्य के सापेक्ष्य मात्र 17 कि0मी0 सड़क निर्माण कराये जाने पर जिलाधिकारी ने इसमें तेजी लाते हुए शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में कुुल 56 लाभार्थियों को योजना की प्रथम किस्त एवं 15 को दूसरी किस्त भी जारी कर दी गयी है। मनरेगा की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने 33 लाख 4 हजार कार्य दिवसों के सापेक्ष्य अबतक 28 लाख 81 हजार कार्य दिवस सृजित किये जाने पर कहा कि विभिन्न निर्माण योजनाओं में तेजी लाते हुए सृजित कार्य दिवसों को निर्धारित लक्ष्य पूर्ण किया जाए। जल निगम के कार्याे की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पावर कनेक्शन के समस्याओं का तत्काल समाधान कराये जाने तथा ग्रामीण पेयजल मिशन योजना के तहत चिहिन्त गांव को त्वरित कार्य कराते हुए अच्छादित करने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान बताया गया कि त्वरित हैण्डपम्प योजना का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं में लाभार्थियों को उनके आधार कार्ड से लिंकेज की प्रक्रिया पूर्ण करा ली जाए। जनपद में कम्बाईन मशीन द्वारा बिना रिपर धान की कटाई में प्रशासन द्वारा रोक की अफवाह पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा धान कटाई पर किसी प्रकार की भी रोक नही लगाई गयी है। यद्यपि किसान खेत में बाकी बचे डण्ठल को बिना जलाये उसे सड़ाने एवं जैविक खाद में परिवर्तित करते हुए निस्तारण करने का प्रयास करें, जिससे मृदा की जैविक शक्ति बढ सकें। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहें निर्माण कार्यो को त्वरित एवं गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण कराते हुए ससमय संबंधित विभागों को हैण्ड ओवर करने के निर्देश दियें। समीक्षा बैठक के दौरान पेंशन, पी0 एम0 जी0 एस0 वाई0, एन0 आर0 एल0 एम0, निशुल्क पाठ्य पुस्तकों एव ड्रेसों का वितरण मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण, शहरी आवास, पर्यटन, नवीन सड़को का निर्माण सहित अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी। बैठक में विभिन्न विभागों के जनपदस्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रमुख उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे