आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। यातायात जागरुकता माह के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे गुरूवार को क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीश भदौरिया द्वारा अमर पब्लिक स्कूल व स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज धनघटा मे विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों का पाठ पढ़ाया गया। प्रभारी निरीक्षक धनघटा श्री रणधीर मिश्रा व प्रभारी यातायात एचसीपी श्री अनिल शर्मा द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी, दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेल्मेट का प्रयोग करने, कार ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट बाधने व तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने की सलाह दी गयी साथ ही छात्रों को यातायात जागरुकता के क्रम मे पम्पलेट भी वितरित किया गया। इस मौके पर यातायात पुलिस के कर्मचारी, थाना धनघटा के पुलिसकर्मी व स्कूल के समस्त शिक्षक/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ