■ सरकारी पैसे का गबन का लगाया आरोप
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। मेंहदावल तहसील में आयोजित होने वाले तहसील समाधान दिवस के अवसर पर आज मेंहदावल ब्लॉक के ग्रामपंचायत भटपुरवा के ग्राम कैलदह के अनेको ग्रामीणो ने ग्रामप्रधान के खिलाफ शिकायत पत्र दिया गया। जिसमें ग्रामप्रधान के किये गए अनेको अनीतिपूर्ण कार्यो की शिकायत किया गया।
इस बाबत बताते चले कि आज कैलदह के अनेको ग्रामीणो ने शिकायत पत्र में बताया कि ग्रामप्रधान द्वारा सरकारी पैसे का उपयोग विकास कार्य मे न खर्च कर अपने निजी कार्यो में खर्च कर धन का गबन किया। हमारे टोले में पीएम आवास, शौचालय आदि सुविधाओं को नही दिया गया। ग्राम में खड़ंजा, आर सी सी सड़क आदि निर्माण नही करवाया। हमारे टोले में प्रधान ने अपने दरवाजे से कुछ कदम ही आरसीसी सड़क का निर्माण करवाया। हम ग्रामीण निर्धन, दलित, असहाय के पास केवल फुस छप्पर के मकान है। जो बेहद कठिनता से अपने जीवन का निर्वाह कर रहे है। हमारे लिए विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, मिलना टेढ़ी खीर है। जिसके लिए अनेको बार जिम्मेदारों से शिकायत किया गया। लेकिन नतीजा सिफर रहा। जिससे पीड़ित होकर आज तहसील दिवस में अपने हक़ के लिए गुहार लगाई और जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी से सभी सुविधाओं को पात्र लोगो के देने के साथ ही प्रधान पर कार्यवाही किया जाए। इस अवसर पर रामकेश, अमरजीत, रामरूप, चंद्रिका, सकलावती आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ