तरीकत हुसैन
लोहरौली,संतकबीरनगर। सोमवार को विकासखंड बेलहर कला क्षेत्र के लोहरौली ठकुराई में बीडीओं महावीर सिंह ने जाँच की विकास खण्ड बेलहर कला क्षेत्र के ग्राम लोहरौली ठकुराई के ही लोगों द्वारा डीएम से की गई शिकायत की मौके पर आकर जांच की लोहरौली ठकुराई निवासी गांव के ही कुछ लोगों ने जिसमें दयाराम त्रिपाठी पुत्र पति त्रिपाठी ग्राम लोहरौली ठकुराई ने जिलाधिकारी संतकबीरनगर को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में लिखा गया है कि मुझे बहुत अफसोस के साथ अवगत कराना पड़ रहा है कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं विकासोन्मुखी परियोजना इस ग्राम सभा में अधूरी रह गई हैं इस क्रम में कुछ प्रमुख कमियों के बारे में अवगत कराना चाहता हूं कि जो निम्नलिखित है लोहरौली ठकुराई आई ग्राम सभा में ओडीएफ में हो गया है। इस ग्राम सभा में 131 शौचालय पास किए गए हैं फिर भी शौच के लिए लोगों को बाहर खुले स्थानों में जाना पड़ रहा है पात्र लोगों शौचालय ही नहीं मिला है। लोहरौली ग्राम सभा के मुख्य मार्ग पर पिछले 15 वर्षों से निर्माण कार्य नहीं कराया गया है इसकी स्थिति काफी दयनीय है बारिश के दिनों में जलजमाव से स्थिति काफी दयनीय स्थिति हो जाती है पानी की निकासी ना होने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है यहां तक कि लोगों के घरों में गंदा पानी भर जाता है उन लोगों को की मांग है कि सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग 64 से इस इंटरलॉकिंग को जोड़कर उतनी ऊंची सड़क बनाया जाएगा जिससे लोगों को जलजमाव जैसी समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल मिल सके उक्त प्रकरण में ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि गांव में इंटरलॉकिंग करवा रहा हूं मेरा प्रयास है कि आने वाले कुछ समय में गांव वालों के सभी समस्याओं का निराकरण हो जाए सड़क को ऊंची करा कर उसको बी एम सिटी मार्ग जैसा बनाना है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ