Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

स्काउटिंग बच्चों को आत्म निर्भर बनाता है–जेडी


तरीकत हुसैन
लोहरौली,संतकबीरनगर। गुरुवार को दुधारा थाना क्षेत्र के दुधारा में स्थित ए.एच.एग्री.इंटर कालेज दुधारा में स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का रंगारंग समापन हुआ। मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी स्काउट/गाइड कैम्प का निरीक्षण किया। बच्चों द्वारा बनाये भोजन के स्वाद व निर्माण की विधि को भी जाना। बच्चों के प्रयास व उत्साह की जमकर सराहना की। संजय द्विवेदी ने कहा कि स्काउट/गाइड बच्चों के जीवन मे अनुशासन लाता है। बच्चों को आत्म निर्भर बनाने के लिए स्काउटिंग सिखना जरूरी है।
प्रधानाचार्य मुनीर आलम ने कहा कि स्काउट/गाइड से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। अनुशासन व राष्ट्र प्रेम की भावना बढती है। स्काउटिंग मुश्किलों में जीवन जीने की कला सिखाती है। रावर्ट एस्टीफेंसन स्मिथ बेडेन पावेल ने स्काउट की स्थापना युद्ध व अन्य मुश्किलों में आम नागरिक की सहायता करने के लिए किया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्धक कमर आलम व संचालन उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने किया। प्रशिक्षक जिला संगठन आयुक्त रमेश यादव व विकास कुमार ने स्काउट/गाइड प्रार्थना, झंडा गीत, स्काउट चिन्ह, झंडा गांठ, ध्रुव गांठ, कुर्सी गाँठ, सीढ़ी गांठ, स्काउट प्रतिज्ञा, स्काउट नियम की जानकारी दी। सभी प्रशिक्षुओं को स्काउट/गाइड की प्रतिज्ञा व नियम को याद करवाया। रोवरिंग के उद्देश्य की भी जानकारी दी गयी। इसके पूर्व प्रबन्धक व प्रधानाचार्य ने संयुक्त शिक्षा निदेशक का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। विद्यालय की छात्रा मनीषा की टीम स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्काउट की कलर पार्टी ने मुख्य अतिथिवक स्वागत किया। इस अवसर मोहम्मद अहमद, मुनीर आलम, इस्तियाक अंसारी, संजय द्विवेदी, फसीयउद्दीन अंसारी, कमर आलम, जुबैर आलम, मोहम्मद शाहिद, अब्दुल सलाम, ओबैदुल्लाह, मोहम्मद युनश, सुफियान अहमद, जुनैद अहमद, कृष्ण दत्त पांडेय, अभिषेक पांडेय, कमरुल हसन, सवीह अहमद, रफी अहमद सहित अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे