Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आज से होगा प्रारम्भ


■ 21 नवम्‍बर से 27 नवम्‍बर तक किया जाएगा दम्‍पतियों से सम्‍पर्क
■ सेवा वितरण सप्‍ताह में 28 नवम्‍बर से 4 दिसम्‍बर तक होगी नसबन्‍दी

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए जिले में वृहस्पतिवार से पुरुष नसबन्‍दी पखवाड़ा शुरू होने जा रहा है। इसके पहले चरण दम्‍पत्ति सम्‍पर्क अभियान के तहत आशा और अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता पुरुषों को नसबन्‍दी के लिए प्रेरित करने का काम करेंगे। लोगों में पुरुष नसबन्‍दी को लेकर फैली भ्रान्तियों को दूर करने के लिए प्रयास किये जाएंगे। साथ ही उन्‍हें नसबन्‍दी को लेकर उत्‍साहित किया जाएगा। इसके पश्‍चात सेवा वितरण सप्‍ताह में 28 नवम्‍बर से 4 दिसम्‍बर तक पुरुषों की नसबन्‍दी की जाएगी।
 अपर मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी व परिवार कल्‍याण विभाग के नोडल अधिकारी डॉ मोहन झा ने बताया -  पुरुषों की अब है बारी, परिवार नियोजन में भागीदारी स्लोगन के साथ पुरुष नसबंदी पखवाड़े का शुभारंभ किया जाएगा। इसका उद्देश्य पुरुष नसबंदी के बारे में समाज में जागरुकता लाना तथा पुरुषों द्वारा नसबंदी को स्वीकार करने के लिए प्रेरित करना है। महिलाओं की तुलना में पुरुष नबसंदी कम होती है, जबकि पुरुषों को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नसबंदी करवानी चाहिए। राज्य सरकार की ओर से पुरुष नसबंदी पर जिले में तीन हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। इसके अलावा कोई भी पुरुष को नसबंदी के लिए प्रेरित करता है, उसे भी 300 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाती है।  दम्‍पत्ति सम्‍पर्क सप्‍ताह के दौरान 21 से 27 नवंबर के मध्य जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर कार्यशाला के कार्यक्रम होंगे। इस सप्ताह के दौरान पुरुष नसबंदी के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सेवा वितरण सप्ताह 28 नवंबर से 4  दिसंबर तक  होगा। इसके लिए जिले के सभी बीसीपीएम तथा चिकित्‍साधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह  अधिक से अधिक पुरुष नसबन्‍दी कराएं ताकि पुरुष नसबन्‍दी पखवाड़े की सार्थकता सिद्ध हो सके।

अब तक हुई 8 पुरुषों की नसबंदी

यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ धर्मराज त्रिपाठी बताते हैं कि 1 अप्रैल 2019 से लेकर अब तक कुल 8 पुरुष नसबन्‍दी की गई है, जबकि 385 महिलाओं की नसबन्‍दी की गई है। हमारा पूरा प्रयास होगा कि लक्ष्‍य से अधिक नसबन्‍दी कराएं। इसके लिए बीपीएम और बीसीपीएम तथा अन्‍य लोगों को निर्देश दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे