आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। मंगलवार की भोर में दुधारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के गांव उंचहरा कला के पास से एक गोवंशीय पशु व एक अदद अवैध चाकू के साथ एक व्यक्ति को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
थाना दुधारा पुलिस ने उपनि. शर्मा सिंह यादव ने अपने हमराही सिपाहियों के साथ मंगलवार की सुबह 5.45 बजे मुखबिर की सूचना पर उंचहरा कला के पास से अब्दुल वफा पुत्र महमूद निवासी उंचहरा कला को एक अदद गोवंशीय पशु व एक अदद अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर मु. अ.सं. 365/19 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा मु. अ.सं. 366/19 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। इसी क्रम में दुधारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर क्षेत्र के गांव सफियाबाद के पास से अब्दुल बारी पुत्र डब्बर व साहेब आलम पुत्र गुलाम वारिस निवासी सफियाबाद को एक अदद गोवंशीय पशु व एक एक अदद अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर मु. अ.सं. 367/19 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा मु. अ.सं. 368/19 व 369/19 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ